PSL 2022: कैच लपकने के चक्कर में आपस में भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया मामला

मैदान पर फखर जमान और मोहम्मद हफीज के बीच कैच लपकने की कोशिश में जो भिड़ंत हुई, वो मामला ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 4:36 PM

पाकिस्तान के लाहौर में इस समय पाकिस्तान क्रिकेट लीग का सातवां सीजन खेला जा रहा है. बुधवार को लाहौर कलंदर (Lahore Qalandars) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi ) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें लाहौर कलंदर ने पेशावर को 29 रन से हरा दिया.

कैच लपकने के चक्कर में आपस में भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी

जब लाहौर कलंदर और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला जारी था, तो लाइव मैच के दौरान दो पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में भिड़ गये. मैदान का मामला ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया. दरअसल पेशावर जाल्मी की पारी के 11वें ओवर में हैदर अली ने कामरान अकमल की गेंद पर लंबा शॉट खेला. लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए बैकवर्ड प्वाइंट की ओर चला गया. जहां पर फखर जमान और मोहम्मद हफीज पहले से मौजूद थे. लेकिन कैच लपकने की कोशिश में दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच तालमेल का अभाव दिया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. कैच ड्रॉप हो गया.

ड्रेसिंग रूम तक पहुंचा मैदान का झगड़ा

मैदान पर फखर जमान और मोहम्मद हफीज के बीच कैच लपकने की कोशिश में जो भिड़ंत हुई, वो मामला ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गयी. फखर उस घटना से काफी गुस्से में नजर आये. उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद उन्होंने मैनेजमेंट से बात की.

लाहौर कलंदर ने पेशावर को हराया

बुधवार को खेले गये मुकाबले में लाहौर कलंदर ने पेशावर को 29 रन से हराया. लाहौर कलंदर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकट गंवाकर 199 रन बनाया. जिसके जवाब में पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 170 रन ही बना पायी. लाहौर कलंदर की ओर से फखर जमान ने 38 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रन बनाये. जबकि शफीक ने 31 गेंदों में 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version