22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, ये बड़ा स्टार बाहर, हसन अली की वापसी

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट के कारण पाकिस्तान की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए. शाह को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी. इस वजह से हसन अली की टीम में वापसी हुई है. बाबर आजम कप्तान होंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टीम में कई शीर्ष खिलाड़ियों के नाम हैं, लेकिन कुछ को बाहर भी किया गया है. हाल ही में संपन्न एशिया कप के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह पाकिस्तान की क्रिकेट विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली की क्रिकेट विश्व कप टीम में वापसी हो गई है. बाबर आजम क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि शादाब खान उनके डिप्टी होंगे.

नसीम शाह की होगी सर्जरी

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि नसीम शाह के चोटिल होने के कारण हसन को वापस बुलाया गया है. 20 साल के नसीम को एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी गई है और तीन से चार महीने में ठीक होने की उम्मीद है. इंजमाम ने बाबर आजम की टीम की मदद के लिए विश्व कप के लिए तीन ट्रेवलिंग रिजर्व की भी घोषणा की. जिनमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस, मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज जमान खान का नाम शामिल है.

Also Read: World Cup से पहले पाकिस्तान की टीम पूरी तरह कन्फ्यूज है, इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने कही यह बात

नसीम शाह चोट के कारण बाहर

पीसीबी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में इंजमाम ने कहा, ‘नसीम शाह की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण हमें एक बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हाल के एशिया कप में हमें कुछ चोटों का डर था, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और इस सभी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेहद उत्सुक हैं.’

इंजमाम को टीम पर पूरा भरोसा

इंजमाम ने कहा कि मुझे हारिस राउफ के बारे में हमारे मेडिकल पैनल से उत्साहजनक रिपोर्ट मिली है. उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और चयन के लिए उपलब्ध होंगे. मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह टीम विश्व कप ट्रॉफी पाकिस्तान ला सकती है और अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवान्वित कर सकती है.

Also Read: अगले विराट कोहली बनना चाहते हैं शुभमन गिल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूर्व भारतीय स्टार का बड़ा बयान

पाकिस्तान का पहला मुकाबला छह अक्टूबर को

इंजमाम ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी टीम का समर्थन करें और उन्हें वह समर्थन प्रदान करें जिसकी उन्हें आवश्यकता है. बता दें कि पाकिस्तान छह अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगा.

वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • शादाब खान (उप-कप्तान)

  • फखर जमान

  • इमाम उल हक

  • अब्दुल्ला शफीक

  • मोहम्मद रिजवान

  • इफ्तिखार अहमद

  • आगा सलमान

  • सऊद शकील

  • मोहम्मद नवाज

  • शाहीन शाह अफरीदी

  • हारिस रऊफ

  • हसन अली

  • उसामा मीर

  • मोहम्मद वसीम जूनियर

  • यात्रा रिजर्व : अबरार अहमद, जमान खान, मोहम्मद हारिस.

Also Read: विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह नहीं, अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी को बताया ‘ट्रम्प कार्ड’

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

  • 5 अक्टूबर – इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

  • 6 अक्टूबर – पाकिस्तान vs नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 7 अक्टूबर – बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – धर्मशाला

  • 7 अक्टूबर – दक्षिण vs बनाम श्रीलंका – दिल्ली

  • 8 अक्टूबर – भारत vs ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

  • 9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड vs नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 10 अक्टूबर – इंग्लैंड vs बांग्लादेश – धर्मशाला

  • 10 अक्टूबर – पाकिस्तान vs श्रीलंका – हैदराबाद

  • 11 अक्टूबर – भारत vs अफगानिस्तान – दिल्ली

  • 12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

  • 13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश – चेन्नई

  • 14 अक्टूबर – भारत vs पाकिस्तान – अहमदाबाद

  • 15 अक्टूबर – इंग्लैंड vs अफगानिस्तान – दिल्ली

  • 16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका – लखनऊ

  • 17 अक्टूबर – दक्षिण vs बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

  • 18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 19 अक्टूबर – भारत vs बांग्लादेश – पुणे

  • 20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 21 अक्टूबर – इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

  • 21 अक्टूबर – नीदरलैंड vs श्रीलंका – लखनऊ

  • 22 अक्टूबर – भारत vs न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 23 अक्टूबर – पाकिस्तान vs अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 24 अक्टूबर – दक्षिण vs बनाम बांग्लादेश – मुंबई

  • 25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड – दिल्ली

  • 26 अक्टूबर – इंग्लैंड vs श्रीलंका – बेंगलुरु

  • 27 अक्टूबर – पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

  • 28 अक्टूबर – नीदरलैंड vs बांग्लादेश – कोलकाता

  • 28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर – भारत vs इंग्लैंड – लखनऊ

  • 30 अक्टूबर – अफगानिस्तान vs श्रीलंका – पुणे

  • 31 अक्टूबर – पाकिस्तान vs बांग्लादेश – कोलकाता

  • 1 नवंबर – न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका – पुणे

  • 2 नवंबर – भारत vs श्रीलंका – मुंबई

  • 3 नवंबर – नीदरलैंड vs अफगानिस्तान – लखनऊ

  • 4 नवंबर – इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

  • 4 नवंबर – न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 5 नवंबर – भारत vs दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

  • 6 नवंबर – बांग्लादेश vs श्रीलंका – दिल्ली

  • 7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान – मुंबई

  • 8 नवंबर – इंग्लैंड vs नीदरलैंड – पुणे

  • 9 नवंबर – न्यूजीलैंड vs श्रीलंका – बेंगलुरु

  • 10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान – अहमदाबाद

  • 11 नवंबर – इंग्लैंड vs पाकिस्तान – कोलकाता

  • 11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश – पुणे

  • 12 नवंबर – भारत vs नीदरलैंड – बेंगलुरु

  • 15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

  • 16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

  • 19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें