14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज हसन अली हैं भारत के दामाद,लेना चाहते हैं दिल्ली के स्ट्रीट फूड का मजा, लेकिन…

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पहली बार भारत आए हैं, उनकी पत्नी भारतीय मूल की हैं. 20 अगस्त 2019 को हसन अली ने दुबई में भारतीय फ्लाइट इंजीनियर सामिया आरजू से शादी की है. सामिया आरजू से हसन अली ने दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में काफी कुछ सुना है, इसलिए वे दिल्ली के स्ट्रीट फूड को चखना चाहते हैं.

ICC World Cup 2023 : आईसीसी विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंच चुकी है. पाकिस्तान की टीम हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरी, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. भारत में इस स्वागत से अभिभूत होकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने सोशल मीडिया पोस्ट भी लिखा. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस स्वागत की उम्मीद नहीं थी, इसलिए वे बहुत खुश हैं. भारत आने के बाद स्वागत से खुश पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा है कि वे दिल्ली के स्ट्रीट फूड खाना चाहता हूं.

हसन अली की पत्नी भारतीय मूल की हैं

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पहली बार भारत आए हैं, उनकी पत्नी भारतीय मूल की हैं. 20 अगस्त 2019 को हसन अली ने दुबई में भारतीय फ्लाइट इंजीनियर सामिया आरजू से शादी की है. सामिया आरजू से हसन अली ने दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में काफी कुछ सुना है, इसलिए वे दिल्ली के स्ट्रीट फूड को चखना चाहते हैं. 2021 में सामिया ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्ची का नाम हेलेना हसन अली रखा गया है.

नसीम शाह की जगह टीम में शामिल हुए हैं हसन अली

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में हसन अली को तेज गेंदबाज नसीम शाह की जगह शामिल किया गया है. 29 वर्षीय हसन अली ने अब तक पाकिस्तान के लिए 60 वनडे में 91 विकेट लिए हैं. वह वनडे में 4 बार 5 विकेट और एक बार मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. हसन अली की तीव्र इच्छा है कि वे दिल्ली के स्ट्रीट फूड खाएं क्योंकि उनकी पत्नी दिनभर उसकी तारीफ करती हैं, लेकिन वे दिल्ली के स्ट्रीट फूड का मजा नहीं ले पाएंगे क्योंकि पाकिस्तान का एक भी मैच दिल्ली में आयोजित नहीं किया गया है. इस वजह से हसन अली ने काफी निराशा भी जताई है.

पाकिस्तान टीम हैदराबाद में खेलेगी दो मैच

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंच चुकी है. बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम अगले 10 दिनों तक हैदराबाद में रहेगी, जहां उसे वर्ल्ड कप के अपने पहले दो मैच खेलने हैं. उसके बाद पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में अपने मैच खेलेगी. अभ्यास मैच में पाकिस्तान को निराशा हाथ लगी है, उसे न्यूजीलैंड की टीम से हार का सामना करना पड़ा है.

Also Read: World Cup 2023: भारत में जबर्दस्त स्वागत से अभिभूत हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें