पाकिस्तानी क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को रवानगी की तारीख की पुष्टि की और कहा कि टीम कोरोना वायरस के लिए लगायी गयी पांबदियों के तहत 14 दिन के लिए डर्बीशर में पृथकवास में रहेगी लेकिन इस दौरान उसे अभ्यास करने की अनुमति होगी.
चयनकर्ताओं ने दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों की टीम चुनी है ताकि अगर कोई खिलाड़ी बीमार हो जाए तो तुरंत उसकी जगह कोई और खिलाड़ी मौजूद रहे. पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने 17 मार्च के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. आलराउंडर शोएब मलिक टी20 मैचों में खेलेंगे और उन्हें पीसीबी ने 24 जुलाई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ने की अनुमति दे दी है.
क्योंकि वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं. अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध के कारण मलिक अपनी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और एक साल के बेटे इजहान से पांच महीने से मिल नहीं पाए हैं. सानिया और इजहान दोनों भारत में हैं जबकि वह सियालकोट में अपने घर में थे. बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बयान में इसकी जानकारी दी. बता दें कि अभी वेस्टइंडीज की टीम भी इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. जहां तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. वहां पर वो क्वारेंटाइन में रहेगी. ये सभी मैच जैव विविधता वाले क्षेत्र में खेले जाएंगे.
Posted By : Sameer Oraon