पाकिस्तान ने खेला जुआ, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस चोटिल स्टार को किया टीम में शामिल
Champions Trophy: क्रिकेट फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है. अब तक पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान अपने एक चोटिल खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए बेताब है.
Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान दोनों ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब तक अपनी टीमों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, आईसीसी ने टीम की घोषणा करने के लिए जनवरी की समय सीमा तय की है. टीमों में 13 फरवरी तक बदलाव किया जा सकता है. ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चयनकर्ता टूर्नामेंट के लिए चोटिल सैम अयूब को चुनकर बड़ा जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज सैम को टीम में शामिल किया है, जो दाहिने टखने की चोट से उबर रहे हैं.
बड़ सितारों से सजी होगी पाकिस्तानी टीम
चयन समिति का मानना है कि अगर यह युवा खिलाड़ी आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए समय पर ठीक नहीं होता है तो उसकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की कोर टीम में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, फखर जमान और शादाब खान जैसे प्रमुख सितारे शामिल होंगे.
چئیرمین پی سی بی محسن نقوی کا بیٹر صائم ایوب کے علاج معالجے کے لئے بڑا اقدام
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) January 7, 2025
صائم ایوب اور اسسٹنٹ کوچ اظہر محمود کیپ ٹاون سے لندن روانہ
چئیرمین پی سی بی محسن نقوی کی ہدایت پر انگلینڈ کے ماہر سپورٹس آرتھو ڈاکٹرز کل صائم ایوب کا چیک اپ کریں گے
صائم ایوب پاکستان کرکٹ کا قیمتی… pic.twitter.com/fxNPGY3ORe
यह भी पढ़ें…
बेड रेस्ट पर हैं जसप्रीत बुमराह, चोट पर अपडेट नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय!
Champions Trophy: क्या ओपनिंग सेरेमनी और फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा
चिकित्सकों की सलाह पर लंदन से पाकिस्तान लौटेंगे सैम
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सैम अयूब फिलहाल पीसीबी के खर्च पर लंदन में हैं और दो उच्चस्तरीय आर्थोपेडिक खेल सर्जनों द्वारा की गई जांच की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है. एक सूत्र ने कहा, ‘सैम के लंदन में रहने का कारण यह है कि अगर डॉक्टर सलाह देते हैं तो वह वहां उनके साथ अपना रिहैब कर सकता है और डॉक्टर उसकी प्रगति पर भी कड़ी नजर रख सकते हैं.’
दक्षिण अफ्रीका में सैम ने जड़े थे दो शतक
अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘ अगर डॉक्टर इस सप्ताह अंतिम परीक्षण के परिणामों के आधार पर बोर्ड को सूचित करते हैं कि वह लाहौर में रिहैब कर सकता है, तो सैम यहां पाकिस्तान वापस आ जाएगा.’ चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि सैम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे, जो 19 फरवरी को कराची में शुरू होगी. वह हाल के दिनों में पाकिस्तान के सबसे बेहतर और लगातार वनडे बल्लेबाज रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने दो शतक जड़े थे.