20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan vs Australia: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के मंसूबे पर फेरा पानी, दूसरा टेस्ट ड्रॉ

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 196 रन की पारी खेली जिससे मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को दूसरा क्रिकेट टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही.

बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक बार फिर से पाकिस्तान के लिए संकट मोचक साबित हुए. दोनों ने शतकीय पारी खेकर दूसरे टेस्ट को ड्रॉ करा लिया और ऑस्ट्रेलिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

दोहरे शतक से चूके बाबर आजम, खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 196 रन की पारी खेली जिससे मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को दूसरा क्रिकेट टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही. जबकि उप कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 177 गेंद में नाबाद 104 रन बनाकर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया.

Also Read: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम बने आईसीसी वनडे इंटरनेशल क्रिकेटर ऑफ द ईयर, जानें 2021 का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया था 506 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के 506 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सात विकेट पर 443 रन बनाए. नौवें नंबर के बल्लेबाज नौमान अली ने 18 गेंद खेलकर कोई रन नहीं बनाया लेकिन रिजवान के साथ अंतिम आठ ओवर बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ करा दिया. बाबर ने 10 घंटे से अधिक की 425 गेंद की अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का मारा. उन्होंने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (96) के साथ तीसरे विकेट के लिए 228 और रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की.

बाबर को मिला जीवनदान

बाबर आजम स्पिनर मिशेल स्वीपसन के खिलाफ लगातार दो गेंद में दो बार आउट होने से बचे. बाबर 157 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली भी रहे जब मैदानी अंपायर ने उनके खिलाफ लियोन की पगबाधा की विश्वसनीय अपील ठुकरा दी. डीआरएस लेने पर अंपायर्स कॉल आने के कारण बाबर नाबाद रहे. मैच में जब सिर्फ 13 ओवर बचे थे तब लियोन ने पाकिस्तान को मुश्किल में डाला. उन्होंने बाबर को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराके पाकिस्तान के कप्तान को दोहरे शतक से वंचित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें