Pakistan vs Australia: डेविड वॉर्नर ने कराची की पिच पर चलाया हथौड़ा, पत्नी का आया ऐसा रिएक्शन

डेविड वॉर्नर का पिच पर हथौड़ा चलाते हुए वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. जिसपर वॉर्नर की पत्नी का रिएक्शन आया. वॉर्नर की पत्नी कैंडी वॉर्नर ने ट्वीट किया और लिखा, उम्मीद करती हूं कि घर लौटकर इससे थोड़ी ज्यादा मेहनत करोगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2022 2:30 PM
an image

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर है. जहां लगातार दो टेस्ट कंगारुओं को ड्रॉ खेलना पड़ा. पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला गया, जहां की पिच पर बड़ा बवाल हुआ था. आईसीसी ने भी रावलपिंडी की पिच को औसत से भी खराब बताया और बड़ी कार्रवाई की. दूसरा टेस्ट समाप्त होने के बाद कराची की पिच भी अब सवाल उठने लगे हैं. इधर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें कराची की पिच पर हथौड़ा चलाते हुए देखा जा सकता है.

डेविड वॉर्नर ने कराची की पिच पर चलाया हथौड़ा

कराची में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की जीत के करीब थी, लेकिन मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने शतकीय साझेदारी निभाकर मैच ड्रॉ करा लिया. जब दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी क्रीज पर जमे हुए थे, उसी समय डेविड वॉर्नर को पिच पर हथौड़ा मारते हुए देखा गया. उस समय रिजवान 60 और बाबर 191 रन बनाकर खेल रहे थे.

Also Read: Cricket New Rules: मांकडिंग पर फिर से चर्चा शुरू, डेविड वॉर्नर ने बताया खेल भावना से जुड़ा मुद्दा

वॉर्नर के वीडियो पर आया पत्नी का ऐसा रिएक्शन

डेविड वॉर्नर का पिच पर हथौड़ा चलाते हुए वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. जिसपर वॉर्नर की पत्नी का रिएक्शन आया. वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने ट्वीट किया और लिखा, उम्मीद करती हूं कि घर लौटकर इससे थोड़ी ज्यादा मेहनत करोगे.

पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया टेस्ट ड्रॉ

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 196 रन की पारी खेली जिससे मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को दूसरा क्रिकेट टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही. अनुभवी आफ स्पिनर नाथन लियोन (112 रन पर चार विकेट) ने अंतिम ओवरों में तीन विकेट चटकाए लेकिन उप कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 177 गेंद में नाबाद 104 रन बनाकर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया. ऑस्ट्रेलिया के 506 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सात विकेट पर 443 रन बनाए। नौवें नंबर के बल्लेबाज नौमान अली ने 18 गेंद खेलकर कोई रन नहीं बनाया लेकिन रिजवान के साथ अंतिम आठ ओवर बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ करा दिया. बाबर ने 10 घंटे से अधिक की 425 गेंद की अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का मारा.

Exit mobile version