PAK vs AUS T20 WC: वेड का तूफान, पाकिस्तान को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में, 14 को न्यूजीलैंड से खिताबी भिड़ंत

Pakistan vs Australia 2nd Semi-Final: टी 20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के लक्ष्य 177 रन को 19 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2021 11:27 PM
an image

मुख्य बातें

Pakistan vs Australia 2nd Semi-Final: टी 20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के लक्ष्य 177 रन को 19 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया.

लाइव अपडेट

14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत

टी20 वर्ल्ड कप 2021 की फाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं. इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल का टिकट कटाया था. फिर पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बनाया. अब दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर को खिताबी भिड़ंत दुबई में खेला जाएगा.

वेड का कैच छोड़ना हसन अली को पड़ा भारी

शाहीन अफरीदी की 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर वेड का कैच हसन अली ने ड्रॉप कर दिया. उसके बाद वेड ने लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दिया.

पाकिस्तान की ओर से शादाब ने चटकाये 4 विकेट

पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जबकि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक विकेट चटकाया.

पाकिस्तान को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का टिकट कटा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के लक्ष्य 177 रन को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे मैथ्यू वेड. वेड ने शाहीन अफरीदी के लगातार तीन गेंद पर तीन छक्का जड़कर मैच जीत लिया. वेड ने 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाये. मार्कस स्टोइनिस ने 31 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाये.

ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका, मैक्सवेल 7 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. मैक्सवेल 7 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल को भी शादाब ने आउट किया. शादाब अब तक 4 विकेट चटका चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, वार्नर 49 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 11वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. डेविड वार्नर 30 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए. वार्नर को शादाब ने आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, स्मिथ 5 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. स्टीव स्मिथ 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ को शादाब ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, मार्श 28 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटक लगा. मिशेल मार्श 22 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. मार्श को शादाब ने अपना शिकार बनाया.

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर फिंच आउट

पाकिस्तान के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका गला. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच खाता खोले बिना ही आउट होकर पवेलियन लौट गये. फिंच को शाहीन अफरीदी ने आउट किया.

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 177 का लक्ष्य

फखर जमान और मोहम्मद रिजवान की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रन बनाया. रिजवान ने 52 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और 4 चौके जमाये और 67 रन बनाये. जबकि बाबर ने 34 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाये. फखर जमान ने 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने दो विकेट चटकाये. जबकि जैम्पा और कमिंस ने एक-एक विकेट चटकाये.

पाकिस्तान को चौथा झटका, मलिक 1 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान को 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. शोएब मलिक केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. मलिक ने दो गेंदों का सामना किया. स्कार्ट ने मलिक को आउट किया.

पाकिस्तान को तीसरा झटका, आसिफ अली शून्य पर आउट

पाकिस्तान को 19वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. आसिफ अली शून्य पर आउट हुए. आसिफ को कमिंस ने अपना शिकार बनाया.

पाकिस्तान को दूसरा झटका, 67 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. रिजवान 52 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए.

रिजवान की तूफानी पारी, जमाया अर्धशतक

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 41 गेंदों में 3 छक्के और दो चौकों की मदद से 50 रन बना लिये हैं और क्रीज पर जमे हुए हैं.

पाकिस्तान को पहला झटका, बाबर आजम 39 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान को 10वें ओवर में पहला झटका लगा. बाबर आजम 34 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट आउट हुए. बाबर का विकेट जैम्पा ने लिया. पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट पर 71 रन है.

7 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर बिना नुकसान के 51 रन

7 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाये 51 रन बना लिया है. बाबर 26 और रिजवान 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

पाकिस्तान की तूफानी शुरुआत, बाबर-रिजवान क्रीज पर जमे

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. चौथे ओर में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाये 29 रन बना लिया है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी

टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मुकाबले हुए हैं. जिसमें पाकिस्तान ने 13 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया केवल पाकिस्तान को 9 बार ही हरा पाया. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों 3-3 मुकाबले जीते हैं.

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. इस मैच की विजेता टीम 14 नवंबर को होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जिसने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था.

दुबई में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की हुई जीत

दुबई में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अधिक बार जीती है. रिकॉर्ड के अनुसार यहां केवल एक बार पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को आईपीएल में जीत मिली है. जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 15 बार जीत दर्ज की है.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)

डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला किया

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ंत

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में अब से कुछ देर के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़‍ंत होगी. मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Exit mobile version