लाइव अपडेट
पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराया
पाकिस्तान ने अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 155 रनों से हराकर सुपर चार का टिकट कटाया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों की विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में हांगकांग के बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे कहीं भी टिक नहीं पाये. पूरी टीम 10.4 ओवर में 38 के स्कोर पर आउट हो गयी. शादाब खान ने चार विकेट चटकाये.
हांगकांग को आठवां झटका
हांगकांग को आठवां झटका लगा है. पाकिस्तान टीम जीत से बस दो विकेट दूर है. पाकिस्तान एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान सुपर चार के लिए क्वालीफाई कर जायेगा.
हांगकांग के छह बल्लेबाज आउट
हांगकांग के बैटर पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रहे हैं. आधी से ज्यादा टीम आठवें ओवर में ही पवेलियन लौट गयी है. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और मोहम्मद वनाज ने दो-दो विकेट चटकाये हैं. हांगकांग अब तक केवल 31 रन बना पाया है.
यासिम मुर्तजा आउट, हांगकांग को दूसरा झटका
यासिम मुर्तजा आउट हो गये हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए केवन दो रन बनाये. हांगकांग को दूसरा झटका लगा है. शाहनवाज दहानी की गेंद पर खुशदिल खान ने शानदार कैप लपका.
बाबर हयात आउट, हांगकांग को दूसरा झटका
पावर प्ले में ही हांगकांग को दूसरा झटका लगा है. बाबर हयात शून्य पर आउट हो गये हैं. नसीम शाह ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इससे पहले अच्छी लय में दिख रहे कप्तान निजाकत खान 8 रन बनाकर आउट हो गये.
पाकिस्तान ने हांगकांग को दिया 194 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शुक्रवार को दो विकेट पर 193 रन बनाये. पाकिस्तान के लिये मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में नाबाद 78 और फखर जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाये. वहीं खुशदिल शाह 15 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान बाबर आजम सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गये.
फखर जमान आउट
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. फखर जमान अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. उन्होंने 41 गेंद पर 53 रन बनाये और मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. उनकी जगह बल्लेबाजी करने खुशदिल शाह क्रीज पर आये हैं.
मोहम्मद रिजवान ने जड़ा अर्धशतक
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अर्धशतक जड़कर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 47 गेंद पर 60 रन बना लिये हैं. दूसरी छोर पर फखर जमान भी 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिजवान ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का जड़ा है.
10 ओवर में पाकिस्तान ने बनाये 64 रन
पाकिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाये हैं. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और फखर जमाल मौजूद हैं. रिजवान 31 रन और जमान 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बाबर आजम आउट, पाकिस्तान को पहला झटका
पाकिस्तान को पहला झटका लगा है. कप्तान बाबर आजम नौ रन बनाकर आउट हो गये हैं. एहसान खान ने अपनी ही गेंद पर उनका शानदार कैच लपका. बाबर ने आठ गेंद का सामना किया और एक चौका लगाया. बाबर की जगह फखर जमाल बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं. दोनों के बीच एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही है.
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी.
हांगकांग प्लेइंग इलेवन
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनफर.
हांगकांग ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला
एशिया कप 2022 के ग्रुप मुकाबले में आज गुप ए की दो टीमें पाकिस्तान और हांगकांग आमने-सामने हैं. हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर पोस्ट करने का प्रयास करेगी. पाकिस्तान अपना पहला ग्रुप मुकाबला भारत के खिलाफ हार चुका है. वहीं, भारत ने हांगकांग को भी हरा दिया है. ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. यह ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला है.