PAK vs NZ 2nd Test: ड्रॉ पर खत्म हुआ रोमांचक दूसरा टेस्ट मैच, सरफराज अहमद ने खेली शतकीय पारी
PAK vs NZ 2nd Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैड के बीच कराची में खेला गया दूसरा मैच भी ड्रॉ रहा. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 319 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन खराब रौशनी के कारण खेल रोके जाने तक मेजबान टीम 9 विकेट पर 304 रन बना सकी.
PAK vs NZ 2nd Test Day 5: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच के 5वें दिन के आखिरी सेशन में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक पाकिस्तान की टीम 9 विकेट खोकर 304 रन ही बना सकी. वहीं पाकिस्तान के लिए सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 176 गेंदों पर 118 रन बनाए. इसके बावजूद मेजबान टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.
सरफराज अहमद ने खेली शतकीय पारी
न्यजीलैंड से मिले 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान के पहले 2 विकेट 0 रन पर आउट हो गए. ओपनर अबदुल्ला शफीक बिना खाता खोले टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गए. जबकि मीर हमजा को ईश सोढ़ी ने 0 पर बोल्ड किया. टीम ने 80 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन सरफराज अहमद (118) और साऊद सकील (32) के बीच छठे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने मैच में वापसी की. आखिरी सेशन में पाकिस्तान की टीम ने तीन विकेट गंवाये और फिर हार के कगार पर खड़ी हो गई, लेकिन नसीम शाह और अबरार अहमद ने ड्रॉ की घोषणा होने तक विकेट नहीं गिरने दिया. न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा ईश सोढ़ी और कप्तान टिम साउथी को 2-2 सफलता मिली.
Pak vs NZ 2nd Test मैच का हाल
इससे पहले न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे (122) के शतक और टॉम ब्लंडल और मैट हेनरी के अर्धशतकों की मदद से पहली पारी में 449 रन बनाए थे. जबाव पाकिस्तान की टीम भी अपनी पहली पारी में 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही, मगर वह न्यूजीलैंड से 41 रन पीछे रह गए. पाकिस्तान के लिए शकील ने शतक जड़ते हुए 341 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली. 41 रनों की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाकर घोषित की. टीम के लिए टॉम ब्लंडल, टॉम लैथम और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतक जड़ा. बता दें कि अंपायर्स ने जब इस मैच के ड्रॉ होने का ऐलान किया, तो उस समय न्यूजीलैंड की टीम को 1 विकेट की दरकरार थी, जबकि पाकिस्तान को 15 रन चाहिए थे.