पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश की संभावना, जानें चिन्नास्वामी में बरसेंगे रन या उड़ेंगे विकेट्स
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जतायी गई है. आईएमडी के अनुसार बेंगलुरु में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना.
वर्ल्ड कप 2023 के 35 मैच में कुछ देर के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगीं. दोनों टीमों के लिए आज का मैच बेहद खास है. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाक और न्यूजीलैंड को मैच हर हाल में जीतना होगा. न्यूजीलैंड के फिलहाल 8 अंक हैं, तो पाकिस्तान के 6 अंक हैं.
कहां होगा पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला सुबह 10:30 बजे से खेला जाना है. जबकि टॉस सुबह 10 बजे होना है.
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जतायी गई है. आईएमडी के अनुसार बेंगलुरु में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना. कुछ क्षेत्रों में सुबह के समय धुंध छाने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहने का अनुमान लगाया गया है.
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में कैसे खेलगी पिच
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. यहां की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है. यहां अबतक कुल 40 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 15 मैच जीती है, तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 21 मैच में जीत मिली है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए जो भी टीम टॉस जीतेगी, पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. इस पिच पर उच्चतम स्कोर 383 रन का है, जो 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में बना था. जबकि 2014-15 में न्यूजीलैंड महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला मैच में न्यूनतम 114 स्कोर बना था.
संभावित प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन/काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.