PAK vs WI: पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी-20 में किया ऐसा कारनामा जो पहले कोई नहीं कर पाया
PAK vs WI T20I: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा किया है जहां अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है.
PAK vs WI T20I: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस मुकाबले को भी पाक टीम ने शानदार तरीके से अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडिज की टीम ने 207 रन पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बेहतरीन पारियों के बदौलत पाक टीम ने 7 गेंद पहले ही इस पहाड़ से लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पाक टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया.
Babar Azam, the record holder for captaining a side in most wins (20) in a year, and 2021's most successful batter Mohammad Rizwan recap the series#HumTouKhelainGey #PAKvWI pic.twitter.com/hyazJnqLHR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021
पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान साल 2021 में शानदार प्रदर्शन जारी है. रिजवान इस साल टी20 क्रिकेट में एक के बाद एक धमाके कर रहे हैं. कल खेले गए अंतिम मुकाबले में भी मोहम्मद रिजवान ने ताबड़तोड़ पारी खेली. रिजवान ने 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाये. जबकि बाबर ने 53 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं इस पारी के साथ ही रिजवान ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा किया है. रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में यह उपलब्धि हासिल की.
Also Read: PAK vs WI: निकोलस पूरन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, जड़ दिए 6 छक्के
रिजवान ने उन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए. इससे पहले रिजवान टी20 इंटरनेशनल में भी एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे. रिजवान ने टी-20 में इस दौरान 18 फिफ्टी जड़ी है. रिजवान ने 2000 रन में से पाकिस्तान के लिए 26 टी-20 इंटरनेशनल पारी में 1293* रन बनाए हैं. इस साल रिजवान के बल्ले से 119 चौके और 42 छक्के भी निकले हैं. रिजवान ने पहले एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। क्रिस गेल ने एक कैलेंडर वर्ष में 1665 रन बनाए थे. बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 में टी20 क्रिकेट में 1607 रन बनाए थें.