स्टार क्रिकेटर ने सीरीज के बीच में क्रिकेट से लिया संन्यास
Pakistan vs Zimbabwe T20 Series, Elton Chigumbura, Retirement From International Cricket, elton chigumbura retired, pak vs zim, pak vs zim live score, pak vs zim live streaming जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा यहां पाकिस्तान के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी.
जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा यहां पाकिस्तान के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिंबाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर चिगुम्बुरा ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था. चौंतीस साल के चिगुम्बुरा ने अपनी विदाई शृंखला से पहले जिंबाब्वे की ओर से 14 टेस्ट, 213 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
जिंबाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, जिंबाब्वे क्रिकेट के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा मौजूदा पाकिस्तान दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे. जिंबाब्वे क्रिकेट के अनुसार चोटों से जूझने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के कारण यह अलाराउंडर संन्यास ले रहा है. तीन मैचों की टी20 शृंखला 10 नवंबर को खत्म होगी.
Also Read: India Tour Of Australia 2020 : पिता बनने जा रहे विराट कोहली, आखिरी दो टेस्ट में नहीं आएंगे नजर
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से पूर्व चिगुम्बुरा ने 5761 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के अलावा 138 विकेट चटकाए. उनके नाम पर दो शतक और 26 अर्धशतक भी दर्ज हैं. उन्होंने 62 एकदिवसीय और 18 टी20 मैचों में जिंबाब्वे की अगुआई की. वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ग्रांट फ्लावर के बाद 4000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले जिंबाब्वे के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं.
Also Read: IPL 2020 : 20 अलग-अलग अवतार में नजर आये सहवाग, फैन्स का किया मनोरंजन, खिलाड़ियों की जमकर खिचाई
उन्होंने 2007 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में जिंबाब्वे के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. चिगुम्बुरा 2002 और 2004 अंडर-19 विश्व कप के अलावा 2011 आईसीसी पुरुष विश्व कप में जिंबाब्वे की टीम का हिस्सा रहे जबकि 2015 विश्व कप में उन्होंने टीम की अगुआई की.
Posted By – Arbind Kumar Mishra