वर्ल्ड कप 2023: करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड में दो और पाक टीम में एक बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच वनडे में अबतक कुल 115 मैच खेले गए हैं. जिसमें 51 मैच में न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली है.
वर्ल्ड कप 2023 के करो या मरो वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी आज केन विलियमसन करेंगे. उनकी वापसी हो गई है.
पाकिस्तान में एक और न्यूजीलैंड में दो बदलाव
पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव किया गया है. उसामा मीर की जगह हसन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं न्यूजीलैंड में दो बदलाव किया गया है. मैट हेनरी के स्थान पर ईश सोढ़ी और विल यंग के स्थान पर केन विलियमसन मैदान पर उतरे हैं.
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.
Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह स्टार खिलाड़ी, कहा- अब समय आ गया है
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच वनडे में अबतक कुल 115 मैच खेले गए हैं. जिसमें 51 मैच में न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली है. जबकि पाकिस्तान ने 60 मैचों में न्यूजीलैंड को हराया है. 3 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है.
आखिरी पांच मैचों में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जो पांच वनडे मैच खेला गया, उसमें भी बाबर सेना का पलड़ा भारी रहा है. वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. जिसमें पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हराया था. हालांकि आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 47 रन से हरा दिया था.