पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत के इस खिलाड़ी को बताया अपना पसंदीदा

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा बल्लेबाज चुना है. क्योंकि वह उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं

By Sameer Oraon | March 21, 2020 6:15 PM

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा बल्लेबाज चुना है. क्योंकि वह उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं और उनका कहना है कि भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड ही काफी कुछ बयां करता है.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कोहली को उनकी ‘बेहतरीन’ बल्लेबाजी के कारण अपना पसंदीदा बताया. मौजूदा भारतीय टीम में प्रतिभा और गहराई के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मियांदाद ने कोहली के बारे में कहा कि उनके आंकड़ों और जिस तरीके से उन्होंने इसे हासिल किया है, यह देखकर काफी खुशी मिलती है

मियांदाद ने आगे कहा, ‘‘मुझसे पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में कौन सर्वश्रेष्ठ है तो मैंने विराट कोहली को चुना. ” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका प्रदर्शन ही काफी कुछ बयां करता है. लोगों को यह स्वीकारना होगा क्योंकि आंकड़े सबके सामने हैं.” उन्होंने बताया, ‘‘विराट ने दक्षिण अफ्रीका में सचमुच काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा जबकि विकेट अच्छा नहीं था.

आप नहीं कह सकते कि वह तेज गेंदबाजों से भयभीत होता है या वह उछाल भरी पिचों पर नहीं खेल सका. आप ये भी नहीं कह सकते कि वह स्पिनरों को बेहतर ढंग से नहीं खेल पाता. ” मियांदाद ने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा और कोहली दोनों को खेलते देखकर लगता है कि बल्लेबाजी कितनी आसान है. कोहली के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह ‘क्लीन हिटर’ है. उनके शॉट्स देखिए, उसे बल्लेबाजी करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगता है. वह बेहतरीन बल्लेबाज है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व पहले ही पूर्व क्रिकेटर मदन लाल भी कोहली के आलोचकों पर जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा था कि लोग उनकी आक्रामकता पर क्यों सवाल उठाते हैं, क्यों लोग उन्हें इस चीज को लेकर हमेशा नीचा दिखाने में लगे हुए रहते हैं.

उनका आक्रामक अंदाज मुझे बहुत पसंद है और उसी तरह का खिलाड़ी मुझे पसंद है. उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए मदन लाल ने कहा था कि वो अपने खराब फॉर्म से जल्द ही बाहर निकल आएंगे.

गौरतलब है कि फैंस को उनकी बल्लेबाजी के अलावा उनका स्टाइलिस्ट लुक भी बेहद पसंद है

Next Article

Exit mobile version