पाकिस्तान क्रिकेट में ‘हैट्रिक’, 36 घंटे में ही तीसरे क्रिकेटर ने किया संन्यास का किया ऐलान
Mohammad Irfan Retirement: इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर के बाद अब पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद इरफान ने भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इन तीनों ने 36 घंटे के भीतर ही रिटायरमेंट की घोषणा की है.
पिछले 36 घंटों में पाकिस्तान क्रिकेट में रिटायरमेंट का भूचाल आया हुआ है. पहले इमाद वसीम ने संन्यास का ऐलान किया तो 12 घंटे बाद मोहम्मद आमिर ने भी संन्यास की घोषणा कर दी. अभी एक दिन ही बीता था कि पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी मोहम्मद इरफान ने भी रिटायरमेंट ले लिया. विश्व क्रिकेट में अपनी लंबाई के लिए मशहूर इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था.
मोहम्मद इरफान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. मैं अपने टीममेट्स, कोच और फैमिली का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. प्यार, उत्साह और कभी न भूलने वाले समय के लिए सभी को धन्यवाद. मैं उस खेल का समर्थन करना और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सबकुछ दिया है.”
IND vs AUS: सिराज ने किया टोटका! मार्नस लाबुशेन लौटे पवेलियन, तीसरे टेस्ट में भारत की दमदार शुरुआत
मोहम्मद इरफान का क्रिकेट कैरियर
पिछले पांच मैचों से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे इरफान ने अपना आखिरी मैच साल 2019 में खेला था. 7 फीट 1 इंच की लंबाई वाले इस खिलाड़ी ने 2010 में अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई मैच से किया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया. इरफान ने 4 टेस्ट, 60 ओडीआई और 22 टी20 मैच खेले, जिसमें कुल 109 विकेट हासिल किए. भारत के साथ भी उनकी यादें हैं. अपना पहला टी20 मैच इरफान ने भारत के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था. 2012 के इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था.
ऋषभ पंत ने किया कमाल, भारतीय विकेटकीपिंग इतिहास में ऐसा करने वाले बने तीसरे विकेटकीपर