15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World cup 2023 : 1 मैच खेलकर भारतीय क्रिकेटर कमाते हैं 15 लाख तो पाकिस्तानी सिर्फ 50000

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज बड़ी खुशखबरी दी है. खिलाड़ियों की मैच फीस में 50 फीसदी के इजाफे की घोषणा की गयी है. इसके बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स टीम इंडिया के खिलाड़ियों से पैसे के मामले में काफी पीछे रहेंगे.

World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान के क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों की मैच फीस के साथ उनकी रिटेनर फीस में तगड़ा इजाफा करने का ऐलान किया है. इससे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन मिलेगा. पीसीबी ने टेस्ट की फीस में 50 फीसद का इंक्रीमेंट, ODI में 25% और T20 में 12.5% का इजाफा किया है.

बाबर आजम को मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे

पाकिस्तान में बाबर आजम ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें अभी सबसे ज्यादा साढ़े 12 लाख पाकिस्तानी रुपये सालाना रिटेनर फी मिल रही है. इसके बाद यासिर शाह का नंबर है, जिन्हें 9 लाख 37 हजार पाकिस्तानी रुपये फी मिल रही है. इसके बाद बाकी खिलाड़ियों का नंबर आता है. पीसीबी के ऐलान के बाद रिटेनर फी बढ़ जाएगी. हालांकि हम इन आंकड़ों की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से करें तो वे इस मामले में पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वियों से काफी लकी हैं.

Also Read: World Cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ

भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी

BCCI अपने क्रिकेटरों को ग्रेड के हिसाब से पेमेंट करता है. बोर्ड ने खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांट रखा है.

  • Grade A+

  • Grade A

  • Grade B

  • Grade C

Grade A+ सबसे बेहतर

Grade A+ में जिन खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट है, उन्हें सबसे ज्यादा पेमेंट मिलता है. इसमें ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में असाधारण प्रदर्शन किया है या एक या दो फॉर्मेट में कप्तान हैं. इस ग्रेड के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये का सालाना वेतन मिलता है. वहीं मैच फीस के तौर पर एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एकदिवसीय मैच के लिए 6 लाख और T20I मैच के लिए 3 लाख.

Undefined
World cup 2023 : 1 मैच खेलकर भारतीय क्रिकेटर कमाते हैं 15 लाख तो पाकिस्तानी सिर्फ 50000 3

Grade A दूसरे नंबर पर

Grade A में वे खिलाड़ी आते हैं, जो एक या दो फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. इनकी सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपये है. मैच फीस की बात करें तो यह ग्रेड ए+ के समान है. यानि टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख.

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स

Grade B

Grade B तीसरा बड़ा ग्रेड है. इसमें वे खिलाड़ी आते हैं, जो नेशनल टीम में तो शामिल हैं लेकिन उनका प्रदर्शन बीते एक साल में बेहतर नहीं रहा. इस ग्रेड के खिलाड़ियों की सालाना सैलरी 3 करोड़ रुपये है. मैच फीस Grade A+ की तरह ही मिलती है.

Grade C

Grade C सबसे निचला ग्रेड है. इसमें वे खिलाड़ी शामिल हैं, जो नेशनल टीम में लगातार शामिल नहीं हैं लेकिन उन्हें 12 माह का कॉन्ट्रैक्ट कर रोका जाता है. इनकी बेस सैलरी 1 करोड़ रुपये है. मैच फीस ग्रेड ए+ के समान होती है.

पाकिस्तानी क्रिकेटरों की सैलरी

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सैलरी की बजाय रिटेनर फीस मिलती है. मौजूदा समय में वह कुछ कैटेगरी में बांटे गए हैं.

Category A:

इस वर्ग के खिलाड़ी को सर्वाधिक सवा 12 लाख पाकिस्तानी रुपये मिल रहे हैं. इसके अलावा मैच फीस के नाम पर टेस्ट के लिए 50 हजार पाकिस्तानी रुपये, वन डे के लिए 25 हजार पाकिस्तानी रुपये और टी20 के लिए 15 हजार पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं.

Category A में खिलाड़ी

  • Babar Azam

  • Mohammad Rizwan

  • Shaheen Shah Afridi

Undefined
World cup 2023 : 1 मैच खेलकर भारतीय क्रिकेटर कमाते हैं 15 लाख तो पाकिस्तानी सिर्फ 50000 4
Also Read: Cricket World Cup 2023 Warm-Up Schedule: भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे अभ्यास मैच, जानें

Category B

इस कैटेगरी के खिलाड़ी की फीस 9 लाख 37 हजार 500 रुपये है. वहीं मैच फीस के नाम पर वनडे के लिए 20 हजार पाकिस्तान रुपये, टेस्ट के लिए 40 हजार पाकिस्तानी रुपये और टी20 के लिए 12500 रुपये मिलते हैं.

Category B में खिलाड़ी

  • Fakhar Zaman

  • Haris Rauf

  • Imam-ul-Haq

  • Mohammad Nawaz

  • Naseem Shah

  • Shadab Khan

Category C:

  • Retainer fees : 562,500 पाकिस्तानी रुपये

  • Test Match : 17,500 पाकिस्तानी रुपये

  • One Day : 37,500 पाकिस्तानी रुपये

  • T20 : 10,000 पाकिस्तानी रुपये

  • Category C के खिलाड़ी

  • Imad Wasim

  • Abdullah Shafique

भारतीय रुपया Vs पाकिस्तानी रुपया

मौजूदा समय में 1 भारतीय रुपया 3.45 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है.

आंकड़े www.sportingwiki.com से लिए गये हैं. प्रभात खबर डॉट कॉम इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें