22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद आमिर का बड़बोला बयान, कोहली-रोहित को आउट करना बायें हाथ का काम, इस बल्लेबाज को बताया बेहतर

Rohit Sharma, Virat Kohli, Pakistan national cricket team, mohammad amir vs virat kohli, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Pakistani fast bowler Mohammad Aamir) इस समय अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि आमिर पाकिस्तान छोड़कर हमेशा के लिए इंग्लैंड में बसने वाले हैं और वहां इस समय क्रिकेट का आनंद भी उठा रहे हैं.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Pakistani fast bowler Mohammad Aamir) इस समय अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि आमिर पाकिस्तान छोड़कर हमेशा के लिए इंग्लैंड में बसने वाले हैं और वहां इस समय क्रिकेट का आनंद भी उठा रहे हैं.

लेकिन अब आमिर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. आमिर के बयान से भारतीय फैन्स काफी नाराज भी होंगे. दरअसल आमिर ने अपने कैरियर को लेकर बताया कि उन्हें दुनियाभर के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी का कैसा अनुभव रहा है.

Also Read: MS Dhoni की एक्स गर्लफ्रेंड की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल, इस हादसे ने कर दिया हमेशा के लिए अलग

उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा कि इन दोनों को आउट करना उनके लिए बायें हाथ का काम लगता था. हालांकि उन्होंने दोनों में विराट को अधिक चुनौतीपूर्ण बताया. आमिर ने कहा, विराट की तुलना में रोहित को आउट करना ज्यादा आसाना था. लेकिन कोहली को भी आउट करना कोई मुश्किल नहीं था. आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को सबसे चुनौतीपूर्ण बल्लेबात बताया. कहा, स्मिथ को आउट करना ज्यादा मुश्किल था.

Also Read: देश के स्टार क्रिकेटर से है नवनीत कालरा के करीबी रिश्ते ! ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कालाबाजारी में है आरोपी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आमिर ने कहा, रोहित शर्मा सभी को आसानी से आउट किया जा सकता था. रोहित को इनस्विंग और आउटस्विंग दोनों में फंसाय जा सकता है. कोहली के बारे में आमिर ने कहा, विराट का खेल दबाव में और भी निखर जाता है. मालूम हो आमिर अपने कैरियर में कोहली को दो बार और रोहित शर्मा को 3 बार आउट किया है.

गौरतलब है मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें टेस्ट में उन्होंने 119, वनडे में 81 और टी20 में 59 विकेट लिये.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें