पाण्ड्या ब्रदर्स को घर में रहने की सलाह देना पड़ गया भारी, लोगों ने कर दिया ट्रोल
हार्दिक पाण्ड्या और क्रुणाल पाण्ड्या ने दिए लॉक डाउन का पालन करने की सलाह दी, हो गए ट्रोल
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी क्रिकेटरों ने ट्विटर पर संदेश जारी करते हुए कहा कि घर में रहें और सुरक्षित रहें. और जब तक बहुत जरूरत न हो तब तक घर से बिल्कुल न निकलें.
इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ साथ सचिन तेदुलकर, रोहित शर्मा मौजूद थे. यही संदेश अभी पाण्ड्या ब्रदर्स ने भी दिया जिसे उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो के साथ शेयर किया जिसमें वो लोग घर में क्रिकेट खेलते दिखाई पड़ रहे हैं, उन्होंने इसके साथ एक कैप्शन लिखते हुए कहा कि हम घर के अंदर रहकर भी मजे कर सकते हैं. कृपया घर पर रहें और सभी को सुरक्षित रखें.’ वीडियो में क्रुणाल बल्लेबाजी और हार्दिक गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो के बाद दोनों भाई देशवासियों को एक संदेश देते हैं.‘सभी सुरक्षित रहें. बाहर जाने से बचें, आप मेरे और मेरे परिवार की तरह ही घर के अंदर भी मजे कर सकते हैं. हम सभी से आग्रह करते हैं कि लॉकडाउन का पालन करें और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकें.
लेकिन दोनों भाइयों को ये संदेश देना भारी पड़ गया और सोशल मीडिया में लोग उन्हें जम कर ट्रोल करने लगे.
आलोक मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सीख देना हो गया तो कुछ दान कर दीजिए इस विकट परिस्थिति में.
जबकि राम यादव नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा कुछ दान कर दो, ज्ञान मत दो.
लोकेन्द्र सिंह नाम के दूसरे ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें पीएम मोदी ट्विटर हैंडल से देश वासियों से दान की अपील कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक कैप्शन लिखा कुछ दान भी कर दो भाई. वहीं रितेश गोप नाम के एक ट्विटर यूजर ने उन्हीं के अंदाज में उनके संदेश का उत्तर देते हुए लिखा बहुत अच्छे तरह से हाथ धो लो भाई.
We can have fun indoors too 😊 Please stay home and be safe everyone 🤗 @hardikpandya7 pic.twitter.com/bje9m5n99j
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) March 29, 2020
गौरतलब है कि पाण्ड्या ब्रदर्स आईपीएल में मुंबई इंडियन की तरफ से खेलते हैं. और अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. दोनों भाई सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहते हैं और अक्सर मस्ती के मूड में दिखाई पड़ जाते हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते फिलहाल आईपीएल स्थगित कर दिया गया है.