सांसद पप्पू यादव के बेटे की क्रिकेट में वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेली जबरदस्त पारी 

Pappu Yadav Son Sarthak Ranjan: विजय हजारे ट्रॉफी में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी की है. मध्य प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए सार्थक ने 41 रनों की पारी खेली.

By Anant Narayan Shukla | December 25, 2024 3:24 PM
an image

Pappu Yadav Son Sarthak Ranjan: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों लगातार घरेलू क्रिकेट चल रहा है. इसी महीने दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हुआ. इसी टूर्नामेंट में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने क्रिकेट में वापसी की है. सार्थक ने इस साल बाद वापसी करते हुए दिल्ली की टीम से खेलते हुए शानदार पारी खेली है. उनकी पारी की बदौलत दिल्ली ने सम्मानजनक स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की. 

6 साल बाद की वापसी

28 वर्षीय सार्थक ने 2017 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में ही लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था. ऋषभ पंत की कप्तानी वाले इस मैच में सार्थक ने गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद सार्थक ने 2018 में दिल्ली के लिए दो प्रथम श्रेणी का क्रिकेट मैच खेला. इसके अलावा उन्होंने 5 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 66 रन बनाए हैं. इसके बाद सार्थक क्रिकेट मैदान से बाहर रहे और 6 साल बाद उन्होंने वापसी की है. 

दिल्ली ने मध्य प्रदेश को हराया

इस साल बीते 23 दिसंबर 2024 को सार्थक ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में ओपनिंग करते हुए शानदार पारी खेली. उन्होंने 68 गेंद में 41 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान सार्थक ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने  48.4 ओवर में 211 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश 37.1 ओवर में मात्र 132 रनों पर ही ढह गई. दिल्ली के अनुभवी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 4 विकेट लिए. 

लोकसभा चुनाव के समय चर्चा में आए थे

सार्थक बिहार के अकेले क्रिकेटर नहीं हैं, जिनका संबंध राजनीति से रहा हो. उनसे पहले राजद मुखिया लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी क्रिकेट खेल चुके हैं. आईपीएल में शामिल हो चुके तेजस्वी ने 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सार्थक इससे पहले चर्चा में तब आए थे, जब अपने पिता के साथ उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी.  

Exit mobile version