Olympic: 123 साल पहले इन दो देशों के बीच खेला गया था पहला ओलंपिक क्रिकेट, देखें स्कोर कार्ड

1900 के पेरिस ओलंपिक में फ्रांस और इंग्लैंड की टीमें पांच दिवसीय मैच खेला था. जिसमें इंग्लैंड की टीम ने पहली इनिंग में 11 विकेट खोकर 117 रन का स्कोर बनाया था. वहीं फ्रांस की टीम ने पहली पारी में 11 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाया था.

By ArbindKumar Mishra | October 16, 2023 4:35 PM
an image

लॉस एंजिलिस में आयोजित ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी हो गई है. इसे ओलंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से सोमवार को शामिल कर लिया गया. ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को टी 20 प्रारूप में खेला जाएगा. ओलंपिक इतिहास में दूसरी बार होगा, जब क्रिकेट मैच खेला जाएगा. सबसे पहले ओलंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था साल 1900 में. उस दौरान एक मात्र मैच में इंग्लैंड और फ्रांस की टीमें आमने-सामने हुई थीं. पेरिस ओलंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को 158 रन से हरा दिया था. तो आज से 122 साल पहले खेले गए उस मैच के बारे में आज आपको हम पूरी जानकारी देने वाले हैं.

ओलंपिक क्रिकेट में 12 खिलाड़ियों के साथ खेला गया था मैच

क्रिकेट में हम सभी जानते हैं कि एक टीम में 11 खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाता है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 1900 के पेरिस ओलंपिक में जब पहली बार क्रिकेट मैच इंग्लैंड और फ्रांस के बीच खेला गया था, तो उस समय टीम में 12-12 खिलाड़ियों को मैदान में उतारा गया था.

Olympic: 123 साल पहले इन दो देशों के बीच खेला गया था पहला ओलंपिक क्रिकेट, देखें स्कोर कार्ड 6

फ्रांस और इंग्लैंड के बीच खेला गया था पांच दिवसीय मैच

1900 के पेरिस ओलंपिक में फ्रांस और इंग्लैंड की टीमें पांच दिवसीय मैच खेला था. जिसमें इंग्लैंड की टीम ने पहली इनिंग में 11 विकेट खोकर 117 रन का स्कोर बनाया था. वहीं फ्रांस की टीम ने पहली पारी में 11 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाया था. फिर फ्रांस की टीम ने दूसरी पारी में केवल 26 रन ही बना पाई. फिर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 145 रन बनाकर मुकाबला 158 रन से जीत लिया.

Also Read: Olympic 2028: 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट ने मारी एंट्री, IOC ने दी मंजूरी
Olympic: 123 साल पहले इन दो देशों के बीच खेला गया था पहला ओलंपिक क्रिकेट, देखें स्कोर कार्ड 7

इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों ने जमाया था अर्धशतक

फ्रांस के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया था. सीबीके बीचक्रॉफ्ट ने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 54 रनों की पारी खेली थी. बीचक्रॉफ्ट उस समय इंग्लैंड के कप्तान थे. इंग्लैंड की ओर से अल्फ्रेड बोवरमैन ने भ अर्धशतक जमाया था. उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 59 रन बनाया था.

Also Read: World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़े
Olympic: 123 साल पहले इन दो देशों के बीच खेला गया था पहला ओलंपिक क्रिकेट, देखें स्कोर कार्ड 8

एक भी चौके और छक्के नहीं लगे

फ्रांस और इंग्लैंड के बीच खेले गए उस ओलंपिक मैच में दोनों टीमों की ओर से एक भी न तो चौका लगा था और न ही छक्का. विकेट की बात करें तो कुल 27 विकेट गिरे थे. उस मैच में मोंटागु टोलर ने सबसे अधिक 7 विकेट एक पारी में चटकाये थे.

ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाने पर क्या बोले जय शाह

बीसीसीआई ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के आईसीसी के प्रस्ताव का समर्थन किया. बीसीसीआई ने 2021 में अपना मत बदलकर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का समर्थन किया जबकि पहले उसे लग रहा था कि इसकी स्वायत्ता छिन जायेगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा , ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किये जाने से खेल के लिये नये आयाम खुलेंगे और नये वैश्विक बाजार में नयी संभावनायें पैदा होंगी. उन्होंने कहा , इससे हमारे खेल के इको सिस्टम पर सकारात्मक असर पड़ेगा. बुनियादी ढांचे का विकास, गहन प्रतिस्पर्धा, अधिकारियों, वॉलिंटियर और कुशल पेशेवरों के लिये भी मौके बनेंगे.

Olympic: 123 साल पहले इन दो देशों के बीच खेला गया था पहला ओलंपिक क्रिकेट, देखें स्कोर कार्ड 9

विराट कोहली की हुई जमकर प्रशंसा

इटली के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज और लॉस एंजिलिस 28 के खेल निदेशक निकोलो कैम्प्रियानी ने विराट कोहली की लोकप्रियता का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा , हम दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल का स्वागत करके रोमांचित हैं जिसके दुनिया में ढाई अरब से अधिक प्रशंसक है. आपमें से कुछ सोच रहे होंगे कि लॉस एंजिलिस में क्यो. अमेरिका में क्रिकेट के प्रसार को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं और इस साल मेजर लीग क्रिकेट बेहद सफल रही.

Exit mobile version