16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैट कमिंस ने एशेज सीरीज में पहले ही दिन बना डाले कई रिकॉर्ड, अनिल कुंबले के खास क्लब में हुए शामिल

पैट कमिंस से पहले इस सूची में भारत के अनिल कुंबले, वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी जैसे गेंदबाज शामिल हैं. कमिंस के पांच विकेट से ही उनकी टीम ने पहले ही दिन इंग्लैंड को 147 रन पर समेट दिया. बारिश की वजह से आज ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू नहीं हो सकी.

ब्रिसबेन : एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. पहले ही दिन पांच विकेट झटककर कमिंस महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले की खास सूची में शामिल हो गये हैं. एक कप्तान के रूप में उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेकर यह प्रतिष्ठा हासिल की है.

इससे पहले अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया है. पैट कमिंस कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बन गये हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जॉर्ज गिफेन ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 1894 में छह विकेट हासिल किये थे. पैट कमिंस के नाम भी अब यह रिकॉर्ड दर्ज को गया है.

Also Read: Sir Don Bradman Bat Auction: सर डॉन ब्रैडमैन का बल्ला हो सकता है आपका, 1934 एशेज में मचाया था धमाल

पैट कमिंस ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस की बराबरी भी कर ली है. वकार ने एक कप्तान के रूप में 1993 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तेजी गेंदबाज के रूप में 5 विकेट चटकाए थे. स्पिनर और पेसर दोनों की बात करें तो ऐसा करने वाले आखिरी कप्तान राशिद खान थे. उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. राशिद उस समय अफगानिस्तान के कप्तान थे.

अपने इस प्रदर्शन से पैट कमिंस एक कप्तान के रूप में डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गये हैं. इस सूची में भारत के अनिल कुंबले, वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी जैसे गेंदबाज पहले से शामिल हैं. कमिंस के पांच विकेट से ही उनकी टीम ने पहले ही दिन इंग्लैंड को 147 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड की पारी समाप्त होने के बाद बारिश आ गयी.

Also Read: Ind vs NZ: भारत से हार के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, केन विलियमसन लंबे समय के लिए क्रिकेट से हो सकते हैं दूर

खराब मौसम और आउटफील्ड गीली होने के कारण तीसरे सत्र का खेल नहीं हो पाया जिससे ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली पारी अब गुरुवार की सुबह शुरू करनी होगी. कमिंस ने आखिरी तीन विकेट निकालकर कुल 38 रन देकर पांच विकेट लिए. उनके साथी तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो – दो जबकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने एक विकेट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें