PCB ने एशिया कप के उद्घाटन मैच के लिए जय शाह को पाकिस्तान आने का दिया न्यौता

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के उद्घाटन मैच के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया है. शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं. हालांकि शाह की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है कि वह पाकिस्तान जायेंगे.

By Agency | August 19, 2023 12:01 AM
an image

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव एवं एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष जय शाह को 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के उद्घाटन मैच में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. पीसीबी ने कहा कि शाह के अलावा उसने एशियाई क्रिकेट परिषद से जुड़े कई और बोर्ड प्रमुखों को भी उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि शाह को निमंत्रण भेजा गया है लेकिन उनके पाकिस्तान आने की संभावना काफी कम है.

पीसीबी अध्यक्ष ने भेजा निमंत्रण

पीसीबी के सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी के अध्यक्ष जाका अशरफ ने आईसीसी की बैठक के दौरान डरबन में जय शाह को मौखिक रूप से निमंत्रण दिया था. बोर्ड ने अब औपचारिक निमंत्रण भेजा है.’ पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक शाह ने पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इस दावे का खंडन किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा संबंधों से वाकिफ सूत्र ने कहा कि पीसीबी शाह को निमंत्रण देकर यह दिखाना चाहता है कि वह खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ता है.

Also Read: Asia Cup से पहले जय शाह ने राहुल द्रविड़ के साथ की ‘सीक्रेट’ मीटिंग, इन अहम मुद्दों पर हुई बात
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप

एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका के स्थलों पर आयोजित किया जाएगा. एसीसी के अध्यक्ष होने के बावजूद वह जय शाह ही थे, जिन्होंने बीसीसीआई के सचिव की हैसियत से सीधे तौर पर कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. तब एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा था. हालांकि पाकिस्तान के लाख तमाशे के बावजूद भारत वहां जाकर खेलने के लिए तैयार नहीं हुआ और अंत में एशिया कप का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान में हाईब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है. इस प्रकार भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा. श्रीलंका में नौ जबकि पाकिस्तान में केवल चार मुकाबले खेले जायेंगे.

जय शाह ने विराट को दी बधाई

इधर, जय शाह ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी है. विराट कोहली ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए. वह तारीख 18 अगस्त, 2008 थी जब युवा कोहली ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में प्रवेश किया, और श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया. महीनों पहले अंडर 19 टीम को विश्व कप ट्रॉफी दिलाने के बाद ही उन्हें भारत की सीनियर कैप मिली. इसके बाद एक शानदार करियर बना जो लगातार फलता-फूलता रहा. कोहली के विशेष दिन पर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर बल्लेबाज को उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी.

विराट ने श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू

जय शाह ने लिखा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति 15 वर्षों की अटूट प्रतिबद्धता पर अविश्वसनीय विराट कोहली को बधाई! आपके जुनून, दृढ़ता और उल्लेखनीय उपलब्धियों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. आपको निरंतर सफलता और आगे कई मील के पत्थर मिलने की कामना! श्रीलंका श्रृंखला से कुछ महीने पहले, जिसमें उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था, कोहली ने भारत को ICC U19 क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी दिलाकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया था और अतीत के कई U19 कप्तानों की तरह, उन्होंने छह मैचों में 47.00 की औसत से 235 रन बनाए. जिसमें ग्रुप चरण में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक भी शामिल था. उन्होंने भविष्य में भारतीय कैप पहनने के लिए एक मजबूत दावा पेश किया था.

Exit mobile version