29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PCL 2024: Shoaib Malik के लिए लकी साबित हुई सना, शादी के बाद चमक गई किस्मत

PCL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में शोएब मलिक ने बतौर गेंदबाज अपनी छाप छोड़ी है. सभी फैंस का कहना है कि शोएब मलिक के लिए तीसरी वाइफ सना जावेद लकी साबित हो रही हैं.

PCL 2024: पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने कुछ समय पहले ही सना जावेद संग निकाह किया था. शोएब मलिक के निकाह होने के बाद सानिया मिर्जा ने उन से खुला ले लिया था. दोनों के खुला ने काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन अब पाकिस्तान सुपर लीग में 42 वर्षीय शोएब मलिक विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आफत बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि शोएब मलिक के लिए तीसरी वाइफ सना जावेद लकी साबित हो रही हैं. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग (PCL 2024) में शोएब मलिक के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में शोएब मलिक ने बतौर गेंदबाज अपनी छाप छोड़ी है. अब तक इस सीजन कम से कम 10 ओवर करने वाले गेंदबाजों में शोएब मलिक की इकॉनमी सबसे बेहतरीन है. शोएब मलिक के 16 ओवर में महज 99 रन बने हैं. इस तरह बल्लेबाजों ने शोएब मलिक के खिलाफ 6.18 रन प्रति ओवर बनाए हैं. साथ ही इस ऑलराउंडर ने दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

PCL 2024: सना जावेद हुई शोएब मलिक के लिए लकी साबित

शोएब मलिक के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर ट्वीट करने लगे हैं. फैंस का कहना है कि सना जावेद, शोएब मलिक की लकी चाम है. उनके आने से शोएब मलिक की किस्मत बदल गई है और वह अच्छा खेल रहे हैं. चल रहे मुकाबले में शोएब मलिक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शोएब मलिक के अलावा बाकी गेंदबाजों की बात करें तो इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर सलमान आगा हैं. सलमान आगा के 10 ओवर में बल्लेबाजों ने सात की इकॉनमी से रन बनाए हैं. शोएब मलिक और सलमान आगा के बाद शादाब खान तीसरे नंबर पर हैं.

PCL 2024: 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे शोएब और सना

एक खबरिया चैनल ‘समा टीवी’ पर एक पॉडकास्ट ने तो आग में घी डालने का काम किया. इस चैनल ने दावा किया कि शादीशुदा होने के बावजूद शोएब मलिक और सना जावेद के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों के बीच अंतरंग संबंध थे. पॉडकास्ट में कहा गया है कि सना ने मलिक से शादी करने से तीन महीने पहले ही अपने पूर्व पति उमैर जसवाल से तलाक लिया था.

PCL 2024: टीवी चैनल ने किया था खुलासा

इसमें कहा गया कि जब भी मलिक को चैनल पर किसी शो के लिए बुलाया जाता तो वह इसी शर्त पर तैयार होते कि सना को भी बुलाया जाना चाहिए. पॉडकास्ट के निर्माता ने कहा, ‘इन दोनों का पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘उमैर को इसके बारे में नहीं पता था लेकिन सानिया मिर्जा और उनका परिवार इस बारे में जानता था और यहां तक कि मलिक के परिवार को भी पिछले साल इसके बारे में पता चल गया था. हालात सुलझाने के प्रयास किये गये लेकिन मलिक ने किसी की नहीं सुनी.’

PCL 2024: 2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी

मलिक और सानिया की शादी 2010 में हैदराबाद (भारत) में बड़ी धूमधाम से हुई थी. सना और जसवाल ने 2020 में एक निजी समारोह में शादी की थी. शोएब के सना के साथ अपनी शादी की तस्वीर साझा करने के बाद ही खुलासा हुआ कि वह और सानिया अब अलग हो गये हैं. इधर सानिया के परिवार वालों ने भी खुलासा किया की सानिया ने शोएब से तलाक ले ली है. उनका एक पांच साल का बेटा है तो सानिया के साथ रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें