जब महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों के फैन हुए थे परवेज मुशर्रफ, दी थी ये खास सलाह, देखें VIDEO
Pervez Musharraf passed away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार वे दुबई के अस्पताल में भर्ती थे. वहीं टीम इंडिया जब पाकिस्तान दौरे पर गई थी तब मुशर्रफ ने धोनी के बालों की तारीफ की थी.
Pervez Musharraf on MS Dhoni Hairstyle: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है. वे 79 साल के थे. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार वे दुबई के अस्पताल में भर्ती थे. वहीं साल 2006 में जब भारतीय क्रिकेट टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान दौरे पर गई थी तब मैच प्रेजेंटेशन के दौरान परवेज मुशर्रफ ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कुछ ऐसा कहा, जिसे लोग आज तक नहीं भूल सके हैं. मुशर्रफ ने धोनी के बालों की तारीफ करते हुए उन्हें एक खास सलाह दी थी.
धोनी को बाल नहीं कटवाने की दी थी सलाह
गौरतलब है कि सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान दौरे पर गई टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से सीरीज जीती थी. इसके बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान परवेज मुशर्रफ ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा था, ‘मैंने मैदान में कई प्लेकार्ड लगे हुए देखे, जिसमें धोनी को हेयर कट की सलाह दी जा रही है, लेकिन मेरी राय है कि आपको बाल नहीं कटवाने चाहिए. इनमें आप काफी अच्छे दिखते हैं.’ धोनी के बाल उस समय काफी लंबे थे और वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी लोकप्रिय हो गए थे.
One of the most iconic scenes. Former president and Gen. @P_Musharraf (Retd.) praising msd for his hairstyle..!!#Dhoni pic.twitter.com/5VPGh1PcfW
— kowalski (@private2ricoo) August 15, 2020
धोनी बने थे मैच के हीरो
साल 2005-06 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था. वहीं वनडे सीरीज का तीसरा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 288 रन बनाये थे. जवाब में भारतीय टीम ने 47.5 ओवर में पांच विकेट पर 292 रन बनाकर मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया था. धोनी ने 46 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 72 रन ठोके थे और ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए थे. वहीं इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 95 और युवराज सिंह ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी. धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत ही भारत ने यह मैच जीता था.
Also Read: IND vs AUS Test: नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार तेज गेंदबाज हुआ बाहर