भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अहमदाबाद में 27 मई को होने वाली आमसभा की विशेष बैठक (एसजीएम) में यौन उत्पीड़न रोकथान (पीओएसएच) संबंधी नयी नीति को मंजूरी देगा. इसके साथ ही अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों की देखरेख के लिये कार्यसमूह का गठन भी किया जायेगा. एसजीएम के पांच सूत्रीय एजेंडे में बुनियादी ढांचा विकास और सब्सिडी उपसमिति का गठन, प्रदेश टीमों में फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर की नियुक्ति संबंधी दिशा निर्देश, आईसीसी विश्व कप 2023 के लिये कार्यसमूह का गठन, महिला प्रीमियर लीग की समिति का गठन और यौन उत्पीड़न रोकथाम नीति को स्वीकृति देना शामिल है.
बीसीसीआई के पूर्व सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद बीसीसीआई ने चार सदस्यीय आंतरिक शिकायत समिति बनायी थी लेकिन संशोधित नीति में नयी समिति में और सदस्यों को जोड़ा जायेगा. विश्व कप कार्यसमूह में बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यवाहक सीईओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी होंगे. बोर्ड ने विश्व कप के मैचों की मेजबानी कर रहे सभी स्टेडियमों का बुनियादी ढांचा बेहतर करने के लिये कोष आवंटित कर दिये हैं.
Also Read: रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, बीसीसीआई ने बढ़ायी घरेलू सीरीज के लिए प्राइज मनी
महिला प्रीमियर लीग समिति को यह सुनिश्चित करना होगा कि टूर्नामेंट के लिये विंडो जल्दी से तय कर लिया जाए. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इस साल ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम फरवरी के तीसरे सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी लिहाजा उसके बाद ही महिला प्रीमियर लीग हो सकती है. दीवाली के समय पुरुषों का विश्व कप होना है. ऐसे में महिला प्रीमियर लीग जनवरी के अंत और मार्च के शूरू में होने की संभावना है.