T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने देखा एक दूसरे का वार्म अप मैच, फोटो वायरल
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले भारत और पाकिस्तान ने अपने वार्म अप मुकाबले खेले. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे का मैच भी देखा. पाकिस्तान के खिलाड़ियों को स्टैंड में खड़े होकर मैच देखते रिकॉर्ड किया गया. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबले चल रहे हैं. लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को 23 अक्टूबर का इंतजार होगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. 2022 में यह तीसरी बार होगा जब दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी. लेकिन ऐसा लगता है कि 23 अक्टूबर की योजना सोमवार को ही तैयार की जा रही थी और दोनों टीमें अपने विरोधियों पर गहरी नजर रख रही थीं.
भारत ने जीता वार्म अप मुकाबला
भारत और पाकिस्तान दोनों अपने टी20 विश्व कप अभ्यास मैच के लिए गाबा में थे. भारत ने दिन के मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया, जहां मेन इन ब्लू ने छह रन से जीत दर्ज की. जबकि शाम के मुकाबले में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से हुआ, जहां शादाब खान की अगुवाई वाली टीम को बारिश से प्रभावित खेल में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे का मैच देखा.
Also Read: T20 World Cup: रोहित शर्मा को इस 11 साल के गेंदबाज ने किया खासा प्रभावित, दे दिया स्पेशल गिफ्ट
स्टेडियम में दिखे बाबर आजम और शाहीन अफरीदी
मैच के दौरान, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गाबा स्टेडियम में शाहीन अफरीदी के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का मैच देख रहे थे. कैमरे ने अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी मैच देखते हुए आयोजन स्थल के अंदर कैद किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की समाप्ति के बाद, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वहीं रुककर इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के मैच को देखने का फैसला किया.
Pakistan & Indian players at the same ground, gives different vibes. Pakistan cricket team have arrived in Gabba for their warm up game against England which will kick off from 1 PM (PST). At the moment they are enjoying India vs Australia match. #T20WorldCup #INDvsAUS #PakvEng pic.twitter.com/fgUWtSC10s
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) October 17, 2022
https://twitter.com/Crickettalkss/status/1581903730081165312
अश्विन ने अंत तक देखा पाकिस्तान का मैच
पूरी टीम को स्टैंड में देखा गया और रविचंद्रन अश्विन एकमात्र खिलाड़ी थे जो मैच के अंत तक रुके थे. टी20 विश्व कप के लिए अभ्यास मैचों का अंतिम सेट 19 अक्टूबर को उसी स्थान पर खेला जायेगा. पाकिस्तान दिन का मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा जबकि भारत का सामना 2021 टी20 विश्व कप उपविजेता न्यूजीलैंड से होगा. प्रतियोगिता का सुपर 12 चरण बाद में 22 अक्टूबर दिन शनिवार से एससीजी में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के साथ शुरू होगा.
Also Read: T20 World Cup: रोहित शर्मा और बाबर आजम ने एक दूसरे से मिलकर क्या बातें कीं, आप भी जानें