Sports Area Under Flyover: शहरों में आपने फ्लाइओवर के नीचे गाड़ियों को पार्क होते या छोटे मोटे दुकान को चलता देखा होगा. वहीं कई जगह पर तो यह जगह कचराघर का रूप ले लेती है. पर आज हम आपको एक ऐसे फ्लाईओवर के बारे में बताएंगे जो एक प्लेग्राउंड बन गया है. मुंबई के एक ब्रिज के नीचे फ्लाइओवर के नीचे की जगह को उपयोग कर उसे स्पोर्ट्स एरिया में बदल दिया गया. इस दिलचस्प वीडियो को भारत के दिग्गज उद्दोगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा मुंबई के इस फ्लाईओवर के नीचे बने स्पोर्ट्स एरिया को देख काफी इंप्रेस हो गए हैं. ट्विटर पर इस कमाल के वीडियो को ट्विटर यूजर @Dhananjay_Tech ने अपलोड किया था. वहीं उनके इस वीडियो को देख आनंद महिंद्र ने इसे रिटिवीट किया है. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है ट्रांसफोरमेशनल, आओ ऐसा हर शहर में करें. वायरल हो रहे वीडियो में लोग क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इसमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि कई तरह के खेल खेलनी की जगह है. खास बात यह है कि जितने दूर तक स्पोर्ट्स एरिया है उसे पैक कर दिया गया है. ऐसे में गेंद का बाहर जाने का खतरा भी नहीं होता है.
Transformational. Let’s do this. In every city. pic.twitter.com/4GJtKoNpfr
— anand mahindra (@anandmahindra) March 28, 2023
इस वीडियो डालने वाले यूजर ने बताया कि यह नवी मुंबई का एक ब्रिज है. वहीं यहां कोई भी आकर खेल सकता है. यहां खेल की मिलने वाली हर सुविधा पूरी तरह से फ्री है. वहीं इस वीडियो में ही यूजर बताता है कि बॉल बाहर न जाए इसके लिए चारों ओर से नेट लगाया गया है. वहीं यूजर यह भी कहता है कि यह ब्रिज के नीचे की जगह का बेस्ट यूज है.
Also Read: IPL 2023: आईपीएल का काउंटडाउन शुरू, जानिए शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स की पूरी जानकारी