20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli पर लगने वाला था आजीवन बैन, दुनिया को नहीं मिल पाता यह महान बल्लेबाज, पढ़ें दिलचस्प कहानी

Virat Kohli story of Australia tour 2012: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारू दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाई थी. इस घटना के बाद विराट पर बैन लगने वाला था.

Virat Kohli Middle Finger Story: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली को उनके एग्रेसिव क्रिकेट के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. क्रिकेट के मैदान पर कोहली को अकसर विरोधी टीम के प्लेयर्स के साथ नोक-झोंक करते हुए देखा गया है. हालांकि आज हम आपको कोहली की ऐसी कहानी बताएंगे जब उनका एग्रेसन ही उनपर भारी पड़ गया. बात यहां तक पहुंच गई थी की उन्हें पर आजीवन बैन लगाने तक की चर्चा होने लगी थी.

2012 का मिडिल फिंगर कांड

सिडनी का ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड साल 2012 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में कोहली ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों पर भड़क गए थे और गुस्से में आकर उन्होंने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाई थी. कोहली ने खुद इसका खुलासा ग्राहम बेनसिंगर को दिए इंटरव्यू में किया था. इस इंटरव्यू में कोहली ने बताया था कि ‘एक बात जो मुझे आज भी याद है वह यह है कि जब सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की संख्या काफी ज्यादा थी तो मैंने उंगली दिखा (मिडिल फिंगर) दी थी. इस घटना के बाद मैं बहुत कूल था’.

कोहली ने आगे कहा कि ‘घटना के अगले दिन मैच रेफरी रंजन मदुगले ने मुझे अगले दिन बुलाया. मैंने पूछा क्या है? फिर उन्होंने कहा कि कल बाउंड्री लाइन पर क्या हुआ था. मैंने इसके जवाब में कहा कुछ नहीं. इसके बाद उन्होंने मेरे सामने न्यूज पेपर रख दिया. जिसके फ्रंट पेज पर मिडिल फिंगर के साथ मेरी 14-15 इंच की फोटो लगी हुई थी’.

Also Read: MI vs DC: सट्टा बाजार में मुंबई या दिल्ली किस पर लग रही है बड़ी बोली, मैच से पहले जानें कौन बनाएगा मालामाल
मैच रेफरी से कोहली ने मांगी थी माफी

कोहली ने इस घटना के बारे में आगे बताया कि ‘मैंने तुरंत रंजन मदुगले को सॉरी कहा. मैंने कहा कि मुझे माफ कर दीजिए. मुझे बैन मत करिए’. वहीं इसके जवाब में रंजन ने कहा कि तुम अभी यंग हो अपना करियर मत बर्बाद करो. इसके बाद उन्होंने मेरी आधी मैच फीस काटी और मुझे माफ कर दिया’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें