Virat Kohli Middle Finger Story: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली को उनके एग्रेसिव क्रिकेट के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. क्रिकेट के मैदान पर कोहली को अकसर विरोधी टीम के प्लेयर्स के साथ नोक-झोंक करते हुए देखा गया है. हालांकि आज हम आपको कोहली की ऐसी कहानी बताएंगे जब उनका एग्रेसन ही उनपर भारी पड़ गया. बात यहां तक पहुंच गई थी की उन्हें पर आजीवन बैन लगाने तक की चर्चा होने लगी थी.
सिडनी का ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड साल 2012 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में कोहली ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों पर भड़क गए थे और गुस्से में आकर उन्होंने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाई थी. कोहली ने खुद इसका खुलासा ग्राहम बेनसिंगर को दिए इंटरव्यू में किया था. इस इंटरव्यू में कोहली ने बताया था कि ‘एक बात जो मुझे आज भी याद है वह यह है कि जब सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की संख्या काफी ज्यादा थी तो मैंने उंगली दिखा (मिडिल फिंगर) दी थी. इस घटना के बाद मैं बहुत कूल था’.
कोहली ने आगे कहा कि ‘घटना के अगले दिन मैच रेफरी रंजन मदुगले ने मुझे अगले दिन बुलाया. मैंने पूछा क्या है? फिर उन्होंने कहा कि कल बाउंड्री लाइन पर क्या हुआ था. मैंने इसके जवाब में कहा कुछ नहीं. इसके बाद उन्होंने मेरे सामने न्यूज पेपर रख दिया. जिसके फ्रंट पेज पर मिडिल फिंगर के साथ मेरी 14-15 इंच की फोटो लगी हुई थी’.
Also Read: MI vs DC: सट्टा बाजार में मुंबई या दिल्ली किस पर लग रही है बड़ी बोली, मैच से पहले जानें कौन बनाएगा मालामाल
कोहली ने इस घटना के बारे में आगे बताया कि ‘मैंने तुरंत रंजन मदुगले को सॉरी कहा. मैंने कहा कि मुझे माफ कर दीजिए. मुझे बैन मत करिए’. वहीं इसके जवाब में रंजन ने कहा कि तुम अभी यंग हो अपना करियर मत बर्बाद करो. इसके बाद उन्होंने मेरी आधी मैच फीस काटी और मुझे माफ कर दिया’.