देश आपको देख रहा…टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय खिलाड़ियों को दिया खास न्योता

विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मुलाकात की और लगातार 10 जीत दर्ज करने के लिए टीम की सराहना दी. उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उन्हें एक-दूसरे को प्रेरित करने को कहा.

By Agency | November 21, 2023 1:29 PM

विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेल गया. फाइनल मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत लिया. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच के तुरंत बाद टीम के साथ अपनी मुलाकात का एक संक्षिप्त वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत आज और हमेशा उनके साथ खड़ा है.’ प्रधानमंत्री वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली का हाथ पकड़कर उनसे कहते नजर आ रहे हैं, ‘आप 10 मैच जीतने के बाद यहां तक पहुंचे हैं. यह सब होता रहता है.’ उन्होंने कहा, ‘मुस्कुराइए, देश आपको देख रहा है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रेसिंग रूम में शमी को लगाया गला

मोदी ने प्रतियोगिता में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी को गले लगाया और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अन्य खिलाड़ियों और टीम के कोच राहुल द्रविड़ से भी बातचीत की. उन्होंने टीम के सदस्यों से कहा कि वे जब भी दिल्ली आएं तो उनसे जरूर मिलें.


फाइनल में भारत को मिली करारी हार

लीग मैचों में ऑस्ट्रेलिया सहित अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को बिना किसी परेशानी के हराने के बाद विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा भारत, रविवार को फाइनल मैच में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम से छह विकेट से हार गया.

Next Article

Exit mobile version