‘परिवार बाढ़ में फंसा था और आप खेलते रहे…’, अश्विन के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी हैरान, लेटर लिखकर उपलब्धियों को सराहा

Narendra Modi on Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अश्विन को एक भावुक पत्र लिखकर उनके कैरियर की तमाम उपलब्धियों को सराहा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

By Anant Narayan Shukla | December 22, 2024 11:27 AM
an image

Narendra Modi on Ravichandran Ashwin Retirement: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. अपनी स्पिन के जादू में फंसाने वाले चेन्नई के ऐश अन्ना ने बीच सीरीज में ही संन्यास लेकर सबको हैरत में डाल दिया. ब्रिसबेन टेस्ट के बाद अश्विन के संन्यास को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं. उनके भारत लौटने के बाद एयरपोर्ट से लेकर घर तक ढोल बजाकर स्वागत किया गया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन के संन्यास पर महान स्पिनर को एक भावुक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि जब हम सोच रहे थे कि आप नया रिकॉर्ड बनाने वाले हैं, तब आपने कैरम बॉल डाल दिया है.   

पीएम मोदी ने अश्विन के कैरियर की तमाम उपलब्धियों के लिए सराहा. उन्होंने अश्विन की जर्सी, उनके गेंदबाजी कौशल और क्रिकेट कैरियर में लिए गए विकेटों को याद किया. अश्विन के बलिदान और विपरीत परिस्थितियों में भी टीम को आगे रखने का जज्बे के साथ उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ भी की. उन्होंने आशा जताई कि वे अपने यूट्यूब चैनल पर सफर को जारी रखेंगे. उन्होंने उनके पूरे परिवार को बधाई देते हुए अश्विन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

आपने कैरम बॉल डालकर सबको बोल्ड कर दिया

अपनी कैरम बॉल से बल्लेबाजों को चकित करने वाले ऑफ स्पिनर ने अश्विन ने ऐसी गुगली डाली कि मैदान पर उनके साथी गेंदबाज रवींद्र जडेजा को भी पता नहीं चला. अपने रिटायरमेंट से पहले अश्विन को पवेलियन में विराट ने गले लगाया तभी इसका अंदाजा लगाया जाने लगा था, कि अश्विन कोई बड़ी सूचना देने वाले हैं और तीसरे मैच के बाद रोहित शर्मा के साथ प्रेस के सामने उन्होंने अपना रिटायरमेंट घोषित कर दिया. प्रधानमंत्री ने अश्विन को लिखी अपनी चिट्ठी में लिखा कि आपके संन्यास की घोषणा ने भारत के साथ-साथ विश्व क्रिकेट में प्रशंसकों को चकित कर दिया है. हम सभी आपसे और भी ज्यादा ऑफ ब्रेक का इंतजार कर रहे थे और आपने कैरम बॉल डालकर सबको बोल्ड कर दिया है. आपके लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं रहा होगा, विशेषकर जब आप भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि प्रतिभा, हार्ड वर्क और सभी परिस्थितियों में टीम को आगे रखने का जज्बे से भरे कैरियर के लिए आपको ढेर सारी बधाई.

रविचंद्रन अश्विन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र 1.

99 नंबर की जर्सी को हम बहुत मिस करेंगे

अश्विन ने 18 दिसंबर को रिटायरमेंट घोषित किया था. पीएम मोदी ने लिखा कि आपके रिटायरमेंट के बाद आपकी जर्सी नंबर 99 को हम बहुत मिस करेंगे. क्रिकेट प्रशंसक आपके गेंदबाजी कौशल को भी याद करेंगे कि कैसे आपने बल्लेबाजों को चकमा दिया. अश्विन ने अपने कैरियर में कुल 765 विकेट लिए. पीएम मोदी ने कहा कि आपके विकेटों की संख्या और सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीत कर आपने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है. अपने टेस्ट डेब्यू में ही पांच विकेट, 2011 विश्वकप टीम का सदस्य, चैंपियंस ट्रॉफी में की प्लेयर और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर आपकी उपलब्धियों ने आपको भारतीय टीम का अहम सदस्य बनाया. यही नहीं आपने बैटिंग में भी लाजवाब प्रदर्शन किया और 2021 में सिडनी में खेली गई आपकी मैच बचाने वाली पारी ने देश को यादगार लम्हे दिए. लोग आपको कई मैचों के लिए याद करते हैं, लेकिन 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में आपने जिस तरह गेंद को छोड़कर अपना प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया वह लाजवाब था और आपके विनिंग शॉट ने उस मैच को हमारी यादों में बसा दिया है.

रविचंद्रन अश्विन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र 2.

विपरीत परिस्थितियों में भी आपने खेलना जारी रखा

पीएम ने अश्विन का खेल के प्रति समर्पण को भी सम्मान देते हुए अश्विन के बलिदान को याद किया. उन्होंने लिखा कि आपने विपरीत परिस्थितियों में भी टीम का साथ दिया. हमें याद है आपकी मां जब अस्पताल में थीं और आपका परिवार चेन्नई में आई बाढ़ में फंसा था तब भी आप द. अफ्रीका में भारतीय टीम से वापस जुड़े. जब लोग आपके कैरियर को देखते हैं तो आपका हर माहौल में ढल जाने की कला और लचीलापन टीम के लिए एक एसेट रही. आपके क्रिकेट ज्ञान और शार्प प्रेजेंस ऑफ माइंड के पीछे जरूर आपका इंजीनियर दिमाग रहा होगा. आपको बता दें कि अश्विन के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. मोदी ने कहा आने वाले समय में यंग जेनेरेशन आपसे जरूर प्रेरणा लेगी.

मोदी ने यह भी उम्मीद जताई कि वे अपने यूट्यूब चैनल पर ‘कुट्टी स्टोरीज’ को जारी रखेंगे. इसके बाद पीएम ने अश्विन को क्रिकेट का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए उनके पैरेंट्स और उनकी पत्नी प्रीति नारायणन के साथ बच्चियों को भी बधाई दी. उन्होंने परिवार के त्याग और सपोर्ट को सराहाते हुए कहा कि आपके क्रिकेट कैरियर के ग्रोथ और व्यक्तित्व निर्माण में उनकी बड़ी भूमिका रही होगी. अश्विन के क्रिकेट के प्रति प्यार को सम्मान देते हुए पीएम मोदी ने एकबार फिर अश्विन को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं.

अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे अश्विन

अश्विन का सीरीज के बीच में संन्यास लेने के बाद, एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच उनका आखिरी मैच साबित हुआ. इस मैच में अश्विन केवल एक विकेट ले सके. लेकिन उनका रिकॉर्ड उन्हें भारत के सबसे सफलतम गेंदबाजों की लिस्ट में अव्वल रखता है. उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में कुल 287 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 765 विकेट हासिल किए. अश्विन के नाम 6 टेस्ट शतकों सहित 3503 रन भी दर्ज हैं. वे भारत के विश्वस्त ऑलराउंडर में से एक रहे. अपने रिटायरमेंट के बाद अश्विन ने कहा कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वह क्लब क्रिकेट मैचों में खेलते रहेंगे. अश्विन को इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने वापस अपनी टीम में जोड़ा है और 14 मार्च से होने वाले आईपीएल 2025 में अश्विन अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

13 चौके और 20 छक्के, ‘धोनी के चहेते’ खिलाड़ी ने मचाया धमाल, सबसे तेज दोहरा शतक जड़ बना डाला विश्व रिकॉर्ड, Video

Lookback 2024: जनवरी में दुखोंं का पहाड़, दिसंबर में खुशियों का अंबार, इस साल डेवोन कॉनवे सहित ये 8 क्रिकेटर्स बने पिता

Exit mobile version