World Cup 2023 Points Table: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की जीत के बाद बड़ा उलटफेर, भारत टॉप से बाहर
लगातार चार मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में जोरदार झलांग लगाई और टॉप चार में एंट्री कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के 6 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट +0.970 हो गया है.
वर्ल्ड कप 2023 में अबतक कुल 28 मैच पूरे हो चुके हैं. जिसमें लगभग सभी टीमों ने 6-6 मुकाबले खेल लिए हैं. शनिवार को डबल हेडर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड और नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच रोमांचक मैच खेले गए. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड और नीदरलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया. जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में भारी फेरबदल हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया की टॉप चार में एंट्री
लगातार चार मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में जोरदार झलांग लगाई और टॉप चार में एंट्री कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के 6 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट +0.970 हो गया है. जबकि हारने के बावजूद न्यूजीलैंड टॉप तीन में ही बना हुआ है. उसके भी 6 मैचों में 8 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट +1.232 ऑस्ट्रेलिया से बहतर है.
दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद भारत को एक स्थान का नुकसान
दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराया. जिसके बाद उसने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी भारतीय टीम को नीचे कर दिया और खुद कब्जा कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के 5 मैच जीतने के बाद 10 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट +2.032 हो गया है. जबकि लगातार पांच मैच जीतने के बाद भारत के अंक 10 हैं और नेट रन रेट +1.353 है.
प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड सबसे नीचे
प्वाइंट्स टेबल में इस समय गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे है. उसे अबतक केवल एक मैच में जीत मिली है. जिससे उसके 6 मैचों में केवल दो अंक हैं और नेट रन रेट -1.634 है. जबकि बांग्लादेश की टीम 9वें नंबर पर पहुंच गई है. उसके भी दो अंक हैं और नेट रन रेट -1.338 हो गया है.
नीदरलैंड 8वें और अफगानिस्तान 7वें नंबर पर
दो-दो मैच जीतने के बाद नीदरलैंड और अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में संतोषजनक स्थिति में हैं. अफगानिस्तान जहां 7वें नंबर पर है, तो नीदरलैंड 8वें नंबर पर बनी हुई है.
पाकिस्तान छठे स्थान पर
लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम 6ठे स्थान पर पहुंच गई है. तो श्रीलंका की टीम 5वें नंबर पर बनी हुई है. पाकिस्तान और श्रीलंका के 4-4 अंक हैं.