क्या प्रसिद्ध कृष्णा हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के लिए हैं सही विकल्प, अक्षर पटेल की अनदेखी क्यों?
प्रसिद्ध कृष्णा को हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं मिलने लगी हैं. प्रसिद्ध के समर्थक जहां इस खबर पर खुशी जता रहे हैं, वहीं अक्षर पटेल की अनदेखी करने पर फैन्स नाराज भी हैं.
भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट से उबरने में असफल रहने के बाद शनिवार को विश्व कप 2023 से बाहर हो गये. उनकी जगह भारत की वर्ल्ड कप टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बताया, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को पांड्या की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
प्रसिद्ध को टीम में शामिल किये जाने पर कहीं खुशी, कहीं गम
प्रसिद्ध कृष्णा को हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद वर्ल्ड कप 2023 टीम में शामिल किए जाने पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं मिलने लगी हैं. प्रसिद्ध के समर्थक जहां इस खबर पर खुशी जता रहे हैं, वहीं अक्षर पटेल की अनदेखी करने पर फैन्स नाराज भी हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पांड्या को लगी थी चोट
मालूम हो हार्दिक पांड्या 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर क्षेत्ररक्षण करते हुए बायें टखना चोटिल करा बैठे थे. इसके बाद वह न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाये.
Also Read: World Cup 2023: विश्व कप में जब-जब भारतीय टीम ने पहला मैच जीता, सेमीफाइनल तक जरूर पहुंची
प्रसिद्ध को ही पांड्या की जगह टीम में क्यों मौका दी गई?
प्रसिद्ध कृष्णा को हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किए जाने पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. आखिरी प्रसिद्ध को ही क्यों मौका दिया गया, अक्षर पटेल भी तो टीम का हिस्सा हो सकते थे. दरअसल पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. जिसके बाद बुमराह, सिराज और शमी की तिकड़ी ने कहर बरपा दिया है. शमी तीन मैच खेलकर अबतक कुल 14 विकेट ले चुके हैं, जिसमें दो बार उन्होंने पांच विकेट चटकाया है. प्रसिद्ध को स्क्वॉड में शामिल तो किया गया है, लेकिन उन्हें खेलने का मौका शायद की मिल पाएगा.
भारत की प्लेइंग इलेवन ने इस समय धमाकेदार प्रदर्शन किया है. किसी भी खिलाड़ी को बाहर किया जाना मुश्किल है. खास कर तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने तो कहर बरपा दिया है. वैसे में भारत ये नहीं चाहेगा कि तेज गेंदबाजी तिकड़ी को तोड़ा जाए. अगर बुमराह, शमी और सिराज कोई चोटिल होता है, तो उनकी जगह लेने के लिए ही प्रसिद्ध कृष्ण को टीम में जगह दी गई है. प्रसिद्ध इस समय शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
दूसरी ओर से इस समय कुलदीप यादव रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के रूप में स्पिन तिकड़ी टीम में शामिल है. कुलदीप और जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना मुश्किल है. आर अश्विन बाहर बैठ कर ही मैच देख रहे हैं. वैसे में अक्षर पटेल, जो बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, उन्हें मौका मिलना मुश्किल था.
पांड्या ने किया भावुक ट्वीट
वर्ल्ड कप के शेष मैचों से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या ने भावुक ट्वीट किया. उन्होंने अपने एक्स में लिखा, इस बात को पचाना काफी कठिन है. मैं विश्व कप के शेष भाग में नहीं खेल पाऊंगा. उन्होंने आगे लिखा, मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा. सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है.
पांड्या ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए दी शुभकामनाएं, कहा- यह टीम खास है
हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को खास बताया है. पांड्या ने अपने ट्वीट में लिखा, यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे. आखिर में पांड्या ने दिल का इमोजी शेयर किया है.