17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस भारतीय बल्लेबाज ने रचाई शादी, देखें तस्वीर

Prerak Mankad Marriage: भारतीय मूल के बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ ने शादी कर ली है. आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहने वाले प्रेरक ने अपनी गर्लफ्रेंड किंजल से शादी की. दोनों की शादी की तस्वीर लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गई.

Prerak Mankad Marriage: भारत में इन दिनों शादी की सुनामी आ गई है. हार एक घर को छोड़ के दूसरे घर में शहनाई बज रही है. हाल ही में भारतीय टीम के तेज गेंदबजी चेतन सकारिया और भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शादी की है. वहीं अब भारतीय मूल के बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ ने शादी कर ली है. आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहने वाले प्रेरक ने अपनी गर्लफ्रेंड किंजल से शादी की. दोनों की शादी की तस्वीर लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गई. तस्वीर में प्रेरक और उनकी वाइफ के साथ लखनऊ के कई क्रिकेटर नजर आए. सामने आई तस्वीर में लखनऊ टीम के स्टार तेज गेंदबाज  मयंक यादव भी दिख रहे हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा और लखनऊ के यश ठाकुर भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं. इस दौरान मयंक यादव कोट सूट में दिखाई दिए, जबकि बाकी खिलाड़ी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए.

Prerak Mankad Marriage: 2022 में किया था आईपीएल डेब्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रेरक मांकड़ ने 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने डेब्यू मुकाबला पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था. फिर 2023 में उन्हें लखनऊ ने 20 लाख की बेस प्राइस पर अपने साथ तोड़ लिया था. 2024 में वह लखनऊ का हिस्सा रहे थे. 2022 में प्रेरक को आईपीएल में सिर्फ 1 मुकाबला खेलने का मौका मिला था, जिसमें 4 रन बनाए थे. इसके अलावा 2023 में उन्होंने 5 मैच खेले थे, जिसमें 31 की औसत से 93 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला था. वहीं 2024 के सीजन में प्रेरक को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

Prerak Mankad Marriage: भारत के लिए खेलते हैं घरेलू क्रिकेट

देखा जाए तो घरेलू क्रिकेट में प्रेरक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए उन्होंने अब तक 54 फर्स्ट क्लास, 60 लिस्ट-ए और 47 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं. फर्स्ट क्लास की 87 पारियों में उन्होंने 33.03 की औसत से 2511 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे और 74 पारियों में बॉलिंग करते हुए 49 विकेट अपने नाम किए.  इसके अलावा लिस्ट-ए की 53 पारियों में 35.46 की औसत से 1667 रन स्कोर किए. इस दौरान 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए और बॉलिंग में 48 विकेट लिए. बाकी टी20 की 42 पारियों में 30.31 की औसत और 141.19 के स्ट्राइक रेट से 970 रन बनाए, जिसमें 8 शतक शामिल रहे और बॉलिंग करते हुए 22 विकेट अपने खाते में डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें