16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के बीच छुट्टियां मनाने गोवा जा रहा था टीम इंडिया का ये यंग बल्लेबाज, रास्ते में पुलिस ने रोका

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने आप को उस समय परेशानी में डाल दिया जब वह बिना ई-पास के घुमने निकले.

भारत में कोविड -19 की स्थिति गंभीर बनी हुई है क्योंकि अब तक 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे और रोजाना चार हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो रही हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम राज्य कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं. वहीं इन राज्यों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन समेत कई प्रतिबंध लगाए हैं. राज्य के भीतर या बाहर आवाजाही को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है और लोगों को बिना जरूरी काम से बाहर निकलने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.

वहीं इस सब के बीच खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने आप को उस समय परेशानी में डाल दिया जब वह बिना ई-पास के घुमने निकले. जानकारी के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के स्थगित होने के बाद गोवा छुट्टियां मनाने जा रहे थे. भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को गोवा जाने के रास्ते में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में ई-पास (ऑनलाइन तरीके से जारी यात्रा दस्तावेज) के बिना यात्रा करते हुए रोक लिया गया.

Also Read: क्रिकेट का जुनून: 91 की उम्र में भी विकेटों के बीच दौड़ लगा रहे हैं डग तो भारत में आठ साल के विग्नाज लगा रहे हैं शानदार शॉट

पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. यह घटना बुधवार सुबह अंबोली में घटी, जब यह युवा क्रिकेटर अपनी कार से गोवा जा रहा था. ई-पास ऑनलाइन प्राप्त करने के बाद ही उन्हें अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति दी गई. बता दें कि आईपीएल 2021 के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद खिलाड़ी अपने अपने घरों को लौट चुके हैं. मालूम हो कि शां टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे, जहां उन्होंने 166.48 के स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतकों के साथ 308 रन बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें