14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Prithvi Shaw खुद अपने दुश्मन हैं, रात भर होटल रूम से गायब थे’, MCA अधिकारी ने किया खुलासा

Prithvi Shaw: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पृथ्वी शॉ को मुंबई टीम में शामिल नहीं किया गया है. अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि शॉ में अनुशासन की घोर कमी है. वह खुद अपने दुश्मन बन गए हैं.

Prithvi Shaw: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल नहीं किए जाने पर पृथ्वी शॉ ने अपनी निराशा सोशल मीडिया पर व्यक्त की थी. इसको नजरअंदाज करते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक अधिकारी ने कहा कि उसने बार-बार अनुशासनात्मक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है और वह “अपना खुद का दुश्मन” है. अधिकारी ने खुलासा किया कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ की फिटनेस की समस्या इतनी गंभीर थी कि टीम को उन्हें मैदान पर “छिपाने के लिए मजबूर” होना पड़ता था.

Prithvi Shaw: फिटनेस पर उठ रहे हैं सवाल

एमसीए अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पृथ्वी शॉ के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “गेंद उनके पास से गुजरती थी और वह मुश्किल से उस तक पहुंचने का प्रयास करते थे. बल्लेबाजी करते समय भी उन्हें गेंद तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ता था. उनकी फिटनेस, अनुशासन और रवैये में कमी है. एक प्रकार से हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे. हम अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं बना सकते.”

क्या सच में पेट्रोल पंप में काम कर रहे हैं Prithvi Shaw? चहल ने शेयर की तस्वीर

Vijay Hazare Trophy: ‘हे भगवान, और क्या-क्या देखना है…’ टीम से निकाले जाने पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द

Prithvi Shaw: टीम के खिलाड़ी भी करने लगे हैं शिकायत

अधिकारी ने कहा, “यहां तक ​​कि टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी भी अब उनके रवैये के बारे में शिकायत करने लगे हैं.” एमसीए अधिकारी ने कहा, “मैं आपको एक बात बता दूं. कोई भी शॉ का दुश्मन नहीं है. वह खुद अपना दुश्मन है.” अधिकारी ने यह भी खुलासा किया कि शॉ रात-रात भर होटल रूम से गायब रहते थे. वह सुबह 6 बजे होटल रूम पहुंचते थे. वह प्रशिक्षण सत्र में भी शामिल नहीं होते थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ नियमित रूप से प्रशिक्षण सत्र से अनुपस्थित रहे.

Prithvi Shaw: सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से कुछ नहीं होगा

अधिकारी ने कहा कि युवा खिलाड़ी ने अपनी मैदान के बाहर की गतिविधियों के लिए बहुत ध्यान आकर्षित किया है और ऐसा करके अपनी खेल प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है. उन्हें इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट से कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा, “आपका यह सोचना गलत होगा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट का मुंबई के चयनकर्ताओं और एमसीए पर कोई प्रभाव पड़ेगा.” शॉ 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें