Prithvi Shaw: भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हर वक्त अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. लगभग समय वह अपने सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. क्रिकेट के मैदान में प्रदर्शन के साथ-साथ चहल अक्सर मस्ती करते हुए नजर आते हैं. फैंस को युजवेंद्र का मजाकिया अंदाज काफी पसंद आता है, जिसकी वजह से चहल सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करें, फैंस लाइक और कमेंट की लाइन लगा देते हैं. लेकिन हाल ही में चहल ने चौका देने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी सभी के साथ साझा की. स्टोरी में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर सभी चौक गए. क्या सच में पृथ्वी शॉ पेट्रोल पंप में काम कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं पूरी सच्चाई.
Table of Contents
Prithvi Shaw: काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं चहल और पृथ्वी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जुलाई 2021 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. फिलहाल इस वक्त शॉ और युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इस सब के बीच चहल ने मजाकिया अंदाज में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें पृथ्वी शॉ पेट्रोल पंप पर एक कार में फ्यूल भरते हुए नजर आ रहे हैं. चहल ने स्टोरी पर लिखा कि वह वापस आ गया. इसके बाद शॉ ने भी चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने अकाउंट से शेयर कर लिखा कि आपसे जल्दी भरवाउंगा.
Prithvi Shaw: विवादों के घेरे में रहे हैं पृथ्वी शॉ
इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया है. मगर अभी भी वह भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. पृथ्वी शॉ काफी कम उम्र में ही सफलता पा ली थी. यहां तक कि उनकी तुलना कई दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ भी की जाने लगी थी. आपको बता दें, पृथ्वी ने मुंबई के एक क्लब मैच में 500 से ज्यादा रन की पारी खेली थी और खूब सुर्खियां बटोरी थी. बाद में, उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था. वह टीम इंडिया में भी आए, लेकिन फिर कुछ समय में ही बाहर हो गए। उनका नाम कई विवादों में भी जुड़ता रहा है, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें भी बढ़ती गईं.
युजवेंद्र चहल की सरकारी नौकरी क्या है?
युजवेंद्र चहल को 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से देश लौटने पर आयकर विभाग में IT इंस्पेक्टर की पोस्ट दी गयी. यह पोस्ट SSC के लेवल की परीक्षा में सबसे ऊंची मानी जाती है. कर्नाटक के केएल राहुल दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज हैं.
युजवेंद्र चहल कितने करोड़ के मालिक हैं?
युजवेंद्र चहल की कुल नेटवर्थ लगभग 45 करोड़ रुपए हैं.
क्या चहल ने वर्ल्ड कप खेला है?
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले कन्कशन सब्सटीट्यूट थे. वह एक पूर्व शतरंज खिलाड़ी हैं और उन्होंने शतरंज में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह 2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया.