दंबग दिल्ली और बंगाल ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, जानें Pro Kabaddi League के तीसरे दिन का पूरा हाल

Pro Kabaddi League 2021: दिन का पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा और एक-एक प्वाइंट्स के लिए लड़ाई देखने को मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 7:12 AM
an image

Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में शुक्रवार को 3 मुकाबले खेले गये. खिताब बचाने के इरादे से उतरी बंगाल वॉरियर्स का सामना गुजरात जायंट्स थी तो वहीं दिन का पहला मुकाबला यू मुंबा बनाम दबंग दिल्‍ली के बीच खेला गया. शुक्रवार के दिन का तीसरा मुकाबला थलाइवाज बनाम बेंगलुरु बुल्‍स के बीच मुकाबला खेला गया. शुक्रवार को खेले गये मुकाबले बंगाल वॉरियर्स और दिल्ली दंबग ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की तो वहीं यू मुंबा और गुजरात जॉयंट्स को पहली हार मिली.


पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को दी मात

दिन का पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा और एक-एक प्वाइंट्स के लिए लड़ाई देखने को मिली. मैच में दबंग दिल्ली ने 11-19 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा को 31-27 से मात दी. दिल्ली के रेडर नवीन कुमार 17 पॉइंट जुटाकर सुपर रेडर बने. दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत रही. वहीं, पहला मैच जीतने वाली यू मुम्बा की यह पहली हार है. दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने लीग में अपने 47वें मुकाबले में अपने 500 रेड पॉइंट्स पूरे किए. वह सबसे तेज 500 रेड पॉइंट पूरे करने वाले रेडर बने.

Also Read: हरभजन सिंह अब राजनीति के पिच पर चलाएंगे अपनी फिरकी का जादू! क्रिकेट को अलविदा कहते ही दिया बड़ा बयान
बेंगलुरु बुल्स- तमिल थलाइवाज के बीच रोमांचक रहा मुकाबला

प्रो कबड्डी लीग में दिन का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया. बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 38-30 से मात दे दी है. बुल्स के कप्तान पवन सहरावत 9 पॉइंट्स लेकर सर्वाधिक पॉइंट्स लेने वाले रेडर बने. डिफेंस में सौरभ नंदल का प्रदर्शन दमदार रहा. उन्होंने पांच पॉइंट लेकर हाई फाइव लगाया. बेंगलुरु बुल्स की ये पहली जीत है और थलाइवाज ने पहला ड्रॉ खेला था तो ये उनकी पहली हार है.

बंगाल वॉरियर्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

वहीं दिन के अंतिम मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स का सामना गुजरात जॉयंट्स से था. इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने गुजरात जॉयंट्स को 31-28 से हरा दियाइस मैच में आखिरी समय तक दोनों टीमों की जीत पक्की नहीं दिख रही थी. गुजरात ने आखिरी मिनट में लगातार 2 अंक हासिल कर फासला 2 अंक का कर लिया था, लेकिन फिर बंगाल ने एक अंक लेकर मैच जीत लिया. बंगाल वॉरियर्स के लिए कप्तान मनिंदर ने सबसे अधिक आठ पॉइंट लिए.

Exit mobile version