लाइव अपडेट
हारकर भी प्वाइंट टेबल में हरियाणा से आगे गुजरात
हरियाणा से मुकाबला हारने के बावजूद गुजरात जायंट्स की टीम को प्वाइंट टेबल में नुकसान नहीं हुआ. अब भी गुजरात हरियाणा से आगे है. गुजरात पांच मैच खेलकर 13 अंक लेकर 6ठे स्थान पर मौजूद है. जबकि हरियाणा की टीम पांच मैचों में केवल दो जीत के बाद केवल 12 अंक लेकर 8वें स्थान पर पहुंच गयी है.
राकेश का सुपर रेड बेकार, गुजरात को नहीं दिला पाये जीत
गुजरात की ओर से रेडर राकेश ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 रेड के साथ कुल 19 अंक बनाये. लेकिन इसके बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. दरअसल राकेश को अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को उतना साथ नहीं मिल पाया. गुजरात की ओर से राकेश के अलावा राकेश नरवाल और डिफेंडर रविंद्र ने 4-4 अंक बनाये.
हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 38-36 से हराया
प्रो कबड्डी के 28वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 38-36 से हराया. हरियाणा की जीत में ऑल राउंडर मीतू ओर रेडर विकास कंडोला की बड़ी भूमिका रही. दोनों ने अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड किये. विकास ने 11 अंक बनाये. जबकि मीतू ने 10. जबकि सब्सटीट्यूट खिलाड़ी मोहम्मद महाली ने 4 अंक बनाये. सुरेंद्र नड्डा ने 3, जबकि जयदीप, रोहित और मोहित ने 2-2 अंक बनाये.
गुजरात की ओर से ऑलराउंडर राकेश का सुपर 10 रेड
गुजरात जयंट्स की ओर से ऑल राउंडर राकेश ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 रेड अंक बनाया. अबतक राकेश ने 14 अंक बनाये हैं. जिसमें 11 टच प्वाइंट और 3 बोनस प्वाइंट हासिल किये.
हरियाणा की ओर से रेडर विकास कंडोला का शानदार प्रदर्शन
हरियाणा की ओर से रेडर विकास कंडोला ने शानदार प्रदर्शन किया. विकास ने अबतक 9 रेडर अंक अपनी टीम के लिए बनाये हैं. जबकि मीतू ने 4 अंक बनाये. ऑल राउंडर जयदीप और रोहित गुलिया ने दो-दो अंक बनाये.
पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स का दबदबा
पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स पर 12 अंकों की बढ़त बनाया. जिसमें हरियाणा ने गुजरात को दो बार ऑल आउट भी किया और 4 अंक जुटाये.
गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच रोमांचक मुकाबला
गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच इस समय रोमांचक मुकाबला जारी है.