Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन का आगाज 22 दिंसबर यानि आज से होने जा रहा है. कोरोना के नए वैरिएंट के कारण इस बार कबड्डी स्टेडियमों में दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. 12 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 66 मुकाबले खेले जाएंगे. लीग का आगाज पूर्व चैंपियन यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के मैच से होगा, जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस का सामना तमिल थलाइवाज से होगा. बता दें कि कोरोना की वजह से प्रो कबड्डी लीग दो साल बाद आयोजित किय जा रहा है.
प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में शुरुआती चार दिन और फिर हर शनिवार को तीन-तीन मैच खेले जायेंगे. बुधवार को खेले जाने वाले तीसरे मैच में गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के सामने यूपी योद्धा की चुनौती होगी. सातवें सत्र के शीर्ष स्कोरर पवन कुमार सेहरावत बेंगलुरु बुल्स को युवा खिलाड़ियों से सजी यू मुंबा के खिलाफ शानदार शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे. बेंगलुरु की टीम में पिछले सत्र में दबंग दिल्ली के लिए प्रभावित करने वाले चंद्रन रंजीत भी हैं. यू मुंबा की उम्मीदें फजल अत्राचली की अगुवाई में डिफेंस से बेहतर प्रदर्शन पर टिकी होंगी. रेडर अभिषेक और अजीत की युवा जोड़ी विरोधी टीम की अनुभवी डिफेंस को भेदने की कोशिश करेगी.
Also Read: प्रो कबड्डी लीग में प्रदीप नरवाल पर लगा करोड़ो का दांव, बने PKL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
-
हर दिन कितने मैच होंगे
लीग में हर दिन 2 से 3 मुकाबले खेले जाएंगे.
-
कब खेले जाएंगे मैच
तीनों मैचों का समय अलग अलग होगा. प्रतिदिन पहला मैच 7:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा मैच 8:30 बजे से खेला जाएगा. जिस दिन तीन मैचों का शेड्यूल है, उस दिन आखिरी मैच 9:30 बजे से शुरू होगा.
-
किस चैनल पर देख सकते हैं मैच
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर मैच के लाइव टेलीकास्ट होंगे. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, चैनल शामिल हैं.
-
क्या प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी
डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.