आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच कहां होंगे ? इसको लेकर अभी तक स्थान और समय का फैसला नहीं लिया जा सका है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि पीएसएल के बाकी बचे मैच यूएई में कराये जाएंगे. यूएई सरकार ने इसकी अनुमति पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिल गयी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि यूएई सरकार ने पीएसएल के 6ठे सीजन के शेष मैचों की अनुमति दे दी है. अब सभी बाकी बचे मैच अबु धाबी में कराये जाएंगे.
मालूम हो पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने और बायो बबल में खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित कर दिया गया था और बाकी बचे मैचों के आयोजन को लेकर लगातार यूएई सरकार से बात की जा रही थी.
मार्च में स्थगित हो गया था पीएसएल, केवल 14 मुकाबले ही हो पाये थे
मालूम हो पाकिस्तान में कोरोना संकट को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग को मार्च में ही स्थगित कर दिया गया था. जिस समय स्थगित किया गया था, उस समय केवल 14 मुकाबले ही हो पाये थे. अब भी 20 मैच बचे हुए हैं.
Also Read: ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए कोरेंटिन
यूएई से मंजूरी नहीं मिलने पर रद्द हो सकता था पीएसएल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि अगर यूएई सरकार पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैचों के आयोजन को लेकर अपनी सहमति नहीं देती है, तो इसे रद्द करने का फैसला लिया जाएगा. हालांकि पाकिस्तान बोर्ड ने एक से 20 जून तक बचे हुए मैचों को कराची में कराने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया.
Posted By – Arbind Kumar Mishra