profilePicture

Watch: PSL क्वालीफायर में Kieron Pollard से भिड़े Shaheen Afridi, वीडियो वायरल

Kieron Pollard and Shaheen Afridi Fight Video Viral PSL: पाकिस्तान सुपर लीग के पहले क्वालीफायर में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर क्लंदर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी और पोलार्ड के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Saurav kumar | March 16, 2023 4:09 PM
an image

PSL 2023, Kieron Pollard and Shaheen Afridi Fight: पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार को लाहौर क्लंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच पहला क्वालीफायर खेला गया. इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर को 84 रनों से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने 34 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौके की मदद से शानदार 57 रन बनाएं. वहीं मैच के बीच पोलार्ड और लाहौर क्लंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी के बीच भिड़ंत भी हो गई. अब सोशल मीडिया पर इन दोनों स्टार्स के बीच हुई तू-तू मैं-मैं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

शाहीन और पोलार्ड बीच मैदान में भिड़े

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज कायरन पोलार्ड मुल्तान सुल्तांस के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. तभी ओवर्स के बीच में उनकी और शाहीन शाह अफरीदी की जमकर बहस होती है. दोनों इस बहस में एक दूसरे के काफी नजदीक आ जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहीन जब ओवर खत्म करके जा रहे होते हैं तभी पोलार्ड उन्हें कुछ कहते हुए नजर आते हैं. पोलार्ड की कही बात शाही को कुछ खास पंसद नहीं आती है और शाहीन गुस्से में पोलार्ड के काफी नजदीक चले जाते हैं. हालांकि मामले को बढ़ता देख अंपायर बीच बचाव करने आ जाते हैं तब जाकर यह मामला ठंडा होता है.

इस मैच पोलार्ड के बाद मुल्तान सुल्तांस के स्टार खिलाड़ी राइली रूसो और फखर जमान के बीच भी बहस होते हुए नजर आती है. इन दोनों के बीच भी जमकर बहस होती है. इस घटना में भी मामले को बढ़ता देख अंपायर बीच-बचाव के लिए आते हैं तब जाकर यह मामला ठीक होता है. बहरहाल आपको बता दें कि पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर क्लंदर्स को 84 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही मुल्तान की टीम तीसरी बार पीएसएल के फाइनल में पहुंच चुकी है.   

Also Read: MS Dhoni समेत इन पांच खिलाड़ियों ने IPL में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version