PSL 2023 Final: लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में 1 रन से हारी मुल्तान की टीम

Pakistan Super League 2023 Final: शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. इस बेहद रोमांचक मुकाबले में लाहौर ने मुल्तान को 1 रन से हराया.

By Sanjeet Kumar | March 19, 2023 8:41 AM
an image

PSL 2023, LHQ vs MS Final: पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन का खिताब लाहौर कलंदर्स ने जीत लिया है. शनिवार, 18 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराकर लगातार दूसरी बार पीएसलएल की ट्रॉफी अपने नाम की. इस मैच लाहौर ने पहले खेलते हुए मुल्तान सुल्तांस के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में मुल्तान की टीम 8 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी. इस मैच के हीरो लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी रहे, जिन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल जीत दिलाई.

शाहीन अफरीदी ने की तूफानी बल्लेबाजी 

इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला किया था. लाहौर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. लाहौर टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मिर्जा बेग ने 18 गेदों पर 30 तो फखर जमान ने 34 गेंदों पर 39 रन बनाए. जबकि अब्दुल्लाह शफीक ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े. इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने सिर्फ 15 गेंदों पर 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया. वहीं, मुल्तान सुल्तांस के लिए उसामा मीर ने 3 विकेट, तो अनवर, इहसानुल्लाह और खुशदिल शाह ने 1-1 विकेट चटकाये.


फाइनल में 1 रन से हारी मुल्तान सुल्तांस

201 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स टीम ने अच्छी शुरुआत की. टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 12 गेंदों पर 18 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 23 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. जबकि टीम की तरफ से राइली रुसो ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए. इसके बाद पोलार्ड ने 16 गेंदों में 19 रन की पारी खेली. वहीं, टिम डेविड ने 20 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. आखिरी गेंद पर मुल्तान सुल्तान को मैच जीतने के लिए 4 रन की दरकार थी, लेकिन बल्लेबाज खुशदिल शाह महज 2 रन बना सके और टीम 1 रन से फाइनल हार गई. वहीं, लाहौर कलंदर्स की ओर से शाहिन अफरीदी ने 4 विकेट चटकाये. जबकि रशिद खान ने 2 और डेविड ने 1 विकेट अपने नाम किया.

Also Read: IND vs AUS Live Streaming: आज विशाखापत्तनम में होगा दूसरा वनडे मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव

Exit mobile version