13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PSL 2023: क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच आज होगा मुकाबला, यहां जानिए संभावित प्लेइंग 11

PSL 2023, Quetta Gladiators vs Multan Sultans Expected Playing 11: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में आज क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में क्वेटा के लिए सबसे बड़ी मसीबत राइली रूसो बन सकते हैं. रूसो ने पिछले मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ा था.

PSL 2023, Quetta Gladiators vs Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग में आज क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. एक ओर मोहम्द रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही है. टीम ने शुक्रवार को ही पेशावर जल्मी को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वहीं दूसरी ओर सरफराज खान की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स है जिसका अभी तक पीएसल में प्रदर्शन मिला जुला रहा है. टीम ने अबतक 9 में से 3 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में आज होने वाले इस कांटे की टक्कर से पहले हम आपको संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी देंगे.

पिच रिपोर्ट

PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होने वाला यह मुकाबला पिंडी स्पोर्टस क्लब में खेला जाएगा. इस पिच पर हमेशा से बल्लेबाजों को खूब फायदा होता है. यह बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान की सबसे अच्छी पिच मानी जाती है. ऐसे में इस मुकाबले में 200+ का स्कोर बनते और चेज होते नजर आ सकता है. हालांकि बैटिंग डॉमिनेटिंग पिच को देखते हुए यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा फैसला माना जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पिच पर आज कितने रन बरसते हैं

कैसा रहेगा मौसम

क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच ले जाने वाले मैच के दौरान रावलपिंडी में बारिश की भविष्यवाणी नहीं है. वहीं इस रोमांचक मैच के दिन तापमान 28 सेल्सियस रहने का अनुमान है. क्रिकेट के एक शानदार मैच के लिए यह शानदार मौसम है. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस की ओर से चौके और छ्क्कों की बारिश हो सकती है.

Also Read: दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने IPL से पहले PSL में बल्ले से मचाया कोहराम, बैटिंग देख बाबर आजम की फटी आंखें
क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्वेटा ग्लैडिएटर्स – 1.मार्टिन गप्टिल, 2. जेसन रॉय, 3. विल स्मीड, 4. मोहम्मद हफीज, 5. इफ्तिखार-अहमद, 6. उमर अकमल (WK), 7. मोहम्मद नवाज़ (C), 8. ड्वेन प्रिटोरियस, 9. आइमल खान-I, 10. मोहम्मद हसनैन, 11. नसीम-शाह

मुल्तान सुल्तांस – 1. शान मसूद, 2. मोहम्मद रिजवान (WK) (C), 3. रिले रोसौव, 4. टिम डेविड, 5. डेविड मिलर, 6. किरोन पोलार्ड, 7. उस्मा मीर, 8. अनवर-अली, 9. मुहम्मद इलियास, 10. अब्बास अफरीदी, 11. इहसानुल्लाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें