India Open: पीवी सिंधु शानदार जीत दर्ज कर तीसरे राउंड में, इरा शर्मा को सीधे सेटों में हराया
कोरोनावायरस खतरे के बीच पी वी सिंधु ने इरा शर्मा को सीधे सेटों में हराकर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है. सिंधु ने इरा शर्मा को सीधे सेटों में हराया है. सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं.
नयी दिल्ली : शटलर पीवी सिंधु ने गुरुवार को नयी दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडिया ओपन 2022 के अगले दौर में प्रवेश किया है. सिंधु ने इरा शर्मा को 21-10, 21-10 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. सिंधु ने पहले गेम से ही अपना दबदबा कायम रखा और उन्होंने 13 मिनट के अंदर ही गेम खत्म कर लिया. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कई खिलाड़ी बाहर हो गये हैं.
26 वर्षीय पीवी सिंधु ने अपनी गति का पूरा फायदा उठाया और 30 मिनट के भीतर मैच जीत लिया. इससे पहले, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने गुरुवार को पुष्टि की कि कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद सात खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. किदांबी श्रीकांत भी उनमें शामिल हैं.
Also Read: India Open: टूर्नामेंट पर कोरोना का साया, सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, किदांबी श्रीकांत का सफर खत्म
बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों के मंगलवार को किये गये अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण के परिणाम आ गये हैं और सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना पॉजिटिव पाये गये सभी सात खिलाड़ी भारतीय हैं. उनके नाम किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठाकर, तृसा जॉली, मिथुन मंजूनाथ, सिमरन अमन सिंघी और खुशी गुप्ता है.
बीडब्ल्यूएफ के अनुसार खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में नहीं बदला जाएगा और उनके विरोधियों को अगले दौर में वाकओवर दिया जायेगा. इसी के तहत कई मैचों में खिलाड़ियों को वाकओवर दिया जा रहा है. बयान में आगे कहा गया कि सभी प्रतिभागियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षण प्रोटोकॉल लागू किये गये हैं.
Also Read: BWF World Tour Finals: फाइनल में हारीं पीवी सिंधु, रजत पदक से करना पड़ा संतोष
शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सितारों में विश्व चैंपियन लोह कीन यू, तीन बार के पुरुष युगल विश्व चैंपियन मोहम्मद अहसान और थाईलैंड के बुसानन ओंगबामरुंगफान टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में 27,561 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. जो महामारी शुरू होने के बाद से दूसरी सबसे बड़ी एक दिन की वृद्धि है. बुधवार को 40 मौतें हुईं थी.