क्विंटन डी कॉक गोल्डन बैट के बेहद करीब, जानें रोहित शर्मा और विराट कोहली किस स्थान पर

विश्व कप के दौरान खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चौथा शतक जड़ा. शतक के साथ हीं उन्होंने गोल्डन बैट की रेस में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचीन रवींद्र को पछाड़ दिया, इस सूची में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर काबिज हैं.

By Vaibhaw Vikram | November 2, 2023 1:00 PM
an image

भारत में आयोजित विश्व कप 2023 अब अपने चरम पर पहुंच गया है. सभी टीमों ने अपने आधा से अधिक मुकाबले खेल लिए हैं. मुकाबलों को देख कर ये साफ साफ कहा जा सकता है कि मुकाबले में किसी भी टीम को काम नहीं आंका जा सकता है. विश्व कप में गजब की फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बुधवार शाम न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का चौथा शतक जड़ा. उन्होंने खेले गए मुकाबले में 116 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 114 रन बनाए. इस शतक से साथ हीं उन्होंने विश्व कप 2023 में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और विश्व कप 2023 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. बता दें गोल्डन बैट की रेस में क्विंटन डी कॉक अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले काफी आगे चल रहे हैं. उन्होंने नंबर-2 पर मौजूद न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र से लगभग सवा सौ रनों की पीछे छोड़ दिया है. वहीं गोल्डन बॉल की रेस में फिलहाल पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी टॉप पर हैं, हालांकि उम्मीद है गुरुवार को श्रीलंका एक साथ खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस रेस में उनसे आगे निकल जाएंगे.


टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा भी शामिल

क्विंटन डी कॉक 545 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर चल रहे हैं. डी कॉक ने अभी तक विश्व कप 2023 में खेले गए सात मुकाबलों में 77.86 की औसत के साथ रन बनाए हैं. डी कॉक ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 4 शतक भी जड़े हैं. वहीं विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो, इस सूची में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा शामिल हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने छह मैचों में 66.33 की औसत के साथ 398 रन बनाए हैं और वह इस सूची में चौथे स्थान पर काबिज हैं. रचिन रविंद्र और डेविड वॉर्नर क्रमश: दूसरे और तीसरे व एडेन मारक्रम पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. वह शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बावजूद विराट 354 रनों के साथ 7वें स्थान पर बने हुए हैं.

  • क्विंटन डी कॉक- 545

  • रचिन रविंद्र- 415

  • डेविड वॉर्नर- 413

  • रोहित शर्मा- 398

  • एडेन मारक्रम- 362

जसप्रीत बुमराह आ सकते हैं पहले स्थान पर

गोल्डन बॉल की रेस में फिलहाल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी 16 विकेट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. अफरीदी ने 7 मैचों में 19.94 की औसत के साथ विकेट झटके हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में तीन विकेट चटकाकर मार्को जेनसन ने उनकी बराबरी कर ली है, मगर खराब औसत की वजह से वह दूसरे स्थान पर हैं. इस सूची में एकमात्र भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह 6 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. गोल्डन बॉल की रेस में बुमराह चौथे स्थान पर काबिज हैं. यदि गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बुमराह तीन विकेट लेने में सक्षम हो जाते हैं तो इस रेस में वह सबसे आगे निकल जाएंगे.

शाहीन अफरीदी- 16

मार्को जेनसन- 16

एडम जैंपा- 16

जसप्रीत बुमराह- 14

मिचेल सेंटनर- 14

Exit mobile version