22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्पी बर्थडे रविचंद्रन अश्विन : इंजीनियरिंग छोड़ कर बने क्रिकेटर, फिरकी नहीं पहले करते थे तेज गेंदबाजी

17 सितंबर 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 37 साल के हो गए. अकेले दम पर कई मैचों में जीत दिलाने वाले अश्विन ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 17 सितंबर 2023 को 37 साल के हो गए.  अश्विन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. कई मैचों में बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बदौलत अश्विन ने भारतीय टीम को जीत दिलाई है. अश्विन के नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत में ओपनिंग गेंदबाजी और फिर मीडियम पेस गेंदबाजी करते थे. उनके पिता एक क्लब क्रिकेटर थे और तेज गेंदबाजी करते थे.

इंजीनियरिंग छोड़ क्रिकेट में किया फोकस

आर अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को  चेन्नई के दक्षिण ओर स्थित मयलापुर शहर  में हुआ था. उनके पिता रविचंद्रन एक क्लब क्रिकेटर थे और तेज गेंदबाजी करते थे. अश्विन बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे हैं. उन्होंने चेन्नई से स्कूलिंग करने के बाद एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आईटी में ग्रेजुएशन किया है. बाद में उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ कर क्रिकेट में करियर बनाने की सोची और विश्व क्रिकेट में छा गए.

मीडियम पेस गेंदबाजी करते थे अश्विन

अश्विन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ओपनिंग गेंदबाजी की. शुरुवाती दिनों में अश्विन  मीडियम पेसर के रूप में गेंद डालते थे. अश्विन के बचपन के कोच सीके विजय ने उन्हें ऑफ स्पिन गेंदबाज बनने की सलाह दी. अश्विन की लंबाई 6 फीट 2 इंच है और इसी को ध्यान में रखते हुए विजय ने उन्हें ऑफ स्पिन के लिए सलाह दी. अंडर-16 क्रिकेट खेलने के दौरान एक मैच में  अश्विन को चोट लग गई थी. उन्हें दौड़ने में काफी कठिनाई हो रही थी. जिसको देखते हुए कोच ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी करने की सलाह दी.

पहले ही मैच में 6 विकेट

अश्विन ने अपने करियर का पहला घरेलू मैच 2006 में हरियाणा के खिलाफ खेला और कमाल का प्रदर्शन किया. अश्विन ने उस मैच में 6 विकेट लिए और अपने करियर की शानदार शुरुआत की. साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करते हुए उन्होंने 2 विकेट लिए. अश्विन ने अभी तक 113 वनडे मैचों में 151 और 94 टेस्ट में 489 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 72 विकेट हैं.

टेस्ट डेब्यू में 9 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और काफी शानदार प्रदर्शन भी किया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 9 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. अश्विन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए .उस मैच में अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वह 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.

शतक और 5 विकेट

रविचंद्रन अश्विन एक टेस्ट में 5 विकेट लेने और शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने तीसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए और 103 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 34 बार 5 विकेट लिया है, जो टेस्ट में किसी भी भारतीय का दूसरा सर्वश्रेष्ठ है.

अश्विन ने बनाए कई रिकॉर्ड

आर अश्विन ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दोनों पारियों में फाइफर झटके, वेस्टइंडीज की धरती पर एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.

आर अश्विन के टेस्ट करियर में यह आठवां मौका रहा जब उन्होंने एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किया हो. उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है. कुंबले ने भी अपने करियर में आठ बार यह कारनामा किया था. वहीं कुंबले और अश्विन के बाद तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है. उन्होंने अपने करियर में 5 बार 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं.

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट का 34वां पांच विकेट हॉल वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया. वह अब सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने सबसे अधिक 67 बार फाइफर अपने नाम किया है.

 टेस्ट मैच में 12 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से मुचैया मुरलीधरन के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं, अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर में छठी बार यह कारनामा किया.

डोमिनिका में 12 विकेट झटक कर वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 विकेट पूरे कर लिए हैं. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव का नाम है. कपिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 विकेट झटके हैं, कपिल के बाद मैल्कम मार्शल 76 और अनिल कुंबले 74 तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में अश्विन का यह छठा पांच विकेट हॉल था. उन्होंने हरभजन सिंह को इस मामले में पछाड़ दिया है.

Also Read: Asia Cup 2023: फाइनल मुकाबले से पहले जानें भारत और श्रीलंका के पांच बेस्ट प्लेयर के बारे में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें