T20 WC: 4 साल बाद टी20 में लौटे अश्विन ने बरपाया कहर, अब नये कोच राहुल द्रविड को लेकर कह दी बड़ी बात

R Ashwin big thing about new coach Rahul Dravid अफगानिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद चर्चा में आये अश्विन ने टीम इंडिया के नये कोच राहुल द्रविड़ को लेकर अब बड़ा बयान दे दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 9:29 PM
an image

टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चार साल बाद टी20 टीम में वापसी की. टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में शामिल किया गया है, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका नहीं दिया गया. हालांकि लगातार दो हार के बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी.

अश्विन ने भी मौके पर चौका मारा और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये. अफगानिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद चर्चा में आये अश्विन ने टीम इंडिया के नये कोच राहुल द्रविड़ को लेकर अब बड़ा बयान दे दिया है.

Also Read: IND vs AFG T20 WC : रोहित-राहुल का धमाका, भारत ने अफगानिस्तान को हराकर फैंस को दिया दिवाली का तोहफा

आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पास क्रिकेट का अपार ज्ञान है जो उपयोगी साबित होगा.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के तौर पर काम कर चुके द्रविड़ को 2023 विश्व कप तक प्रभार दिया गया है. अश्विन ने कहा , राहुल भाई को क्रिकेट का अपार ज्ञान है. वह एनसीए में काम कर चुके हैं और भारत ए टीम के साथ भी. उन्हें पता है कि क्या करना है. वह सारे युवा खिलाड़ियों को जानते हैं और मुझे उनके कार्यकाल का इंतजार है. मैं भी उनके साथ योगदान देना चाहूंगा.

बायो बबल पर बोले अश्विन

अश्विन ने कहा, बायो बबल का जीवन आसान नहीं होता. वह आठ दस महीने से परिवार से दूर हैं. उन्होंने कहा , हम एक दूसरे के साथ नहीं है और समूहों में रहते हैं. पिछले आठ दस महीने से ऐसा ही है. परिवार के बिना यह संभव नहीं होता. उन्हें बहुत श्रेय जाता है.

Exit mobile version