11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत लौटे अश्विन, माता-पिता ने लगाया गले, आंखों से छलकते रहे आंसू, Video

R. Ashwin Retirement: भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन आज भारत पहुंच गए. उनका घर पहुंचने के बाद ढोल बजाकर स्वागत किया गया.

R. Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है. पहले दो मैच जीत कर दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं. तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ घोषित कर दिया गया. लेकिन यह मैच एक अन्य कारण से भी इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया. इस मैच के बाद भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया. बीच सीरीज में उनकी इस घोषणा के बाद विश्व क्रिकेट में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. लेकिन अश्विन शायद इसके लिए पहले ही मन बना चुके थे. कल 18 दिसंबर को संन्यास लेने के बाद अश्विन आज सुबह गुरुवार को भारत पहुंच गए. 

अश्विन आज जब चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे तो काफी संख्या में फैंस अपने ऐश अन्ना का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद थे. लेकिन अश्विन ने फोटोज खिंचवाने से मना कर दिया. अश्विन को एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी और दोनों बच्चियों ने रिसीव किया. इसके बाद अश्विन सीधे अपने घर गए जहां उनको माला पहनाकर और ढोल बजाकर स्वागत किया गया. उनके माता-पिता ने भी अश्विन को गले लगाकर घर में स्वागत किया. इस मौके पर उनके परिवार के सभी सदस्य भावुक नजर आए. सभी प्रशंसकों का धन्यवाद करने के बाद अश्विन घर के अंदर चले गए. 

अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे अश्विन

अश्विन का सीरीज के बीच में संन्यास लेने के बाद, एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच उनका आखिरी मैच साबित हुआ. इस मैच में अश्विन केवल एक विकेट ले सके. लेकिन उनका रिकॉर्ड उन्हें भारत के सबसे सफलतम गेंदबाजों की लिस्ट में अव्वल रखता है. उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में कुल 287 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 765 विकेट हासिल किए. अश्विन के नाम 6 टेस्ट शतकों सहित 3503 रन भी दर्ज हैं. वे भारत के विश्वस्त ऑलराउंडर में से एक रहे. अपने रिटायरमेंट के बाद अश्विन ने कहा कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वह क्लब क्रिकेट मैचों में खेलते रहेंगे. अश्विन को इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने वापस अपनी टीम में जोड़ा है और 14 मार्च से होने वाले आईपीएल 2025 में अश्विन अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, बीच सीरीज में रिटायरमेंट के बाद विराट के साथ दिखे इमोशनल

एक दो नहीं कुल 31 क्रिकेटर्स ने लिया संन्यास, 2024 Cricketers Retirement में भारत से शामिल रहे 12 नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें