24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल के Rachin Ravindra पाकिस्तान में हुए लहूलुहान, मैदान पर खर्च हुए सात अरब रुपये और 480 एलईडी व्यर्थ, सोशल मीडिया पर बवाल

Rachin Ravindra: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में रचिन रवींद्र चोटिल हो गए. उनकी चोट इतनी गहरी थी, वे झुंझलाकर वहीं बैठ गए. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उबाल गया है. लोग पाकिस्तान के क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवाल उठाने लगे हैं.

Rachin Ravindra: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत कल 8 फरवरी को लाहौर में शुरू हुआ. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हराया. लेकिन इसी मुकाबले के दौरान एक भयावह घटना घटी, जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए. पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में बल्लेबाज खुशदिल शाह ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला. वहां मौजूद रचिन रवींद्र ने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन फ्लड लाइट्स के कारण गेंद को सही तरीके से जज नहीं कर सके. गेंद उनके हाथ से फिसलकर सीधे चेहरे पर जा लगी, जिससे उनका माथा बुरी तरह चोटिल हो गया और खून बहने लगा. 

इस मैच का आयोजन लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि खराब फ्लड लाइट्स के कारण रचिन रवींद्र को यह चोट लगी. रोशनी में बाधा के कारण वह गेंद को सही तरीके से पकड़ नहीं सके, जिससे गेंद उनके चेहरे पर आकर लगी. यह दृश्य इतना भयानक था कि मैदान पर मौजूद हर किसी की सांसें थम गईं. खून से लथपथ रचिन को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और अब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है.

आपको बता दें कि रचिन भारतीय मूल के हैं. उनके माता पिता बंगलुरु के निवासी रहे हैं. फिलहाल वे न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गए हैं. हाल ही में भारतीय दौरे पर रचिन रवींद्र भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आए थे, तो अपनी दादी से मिलने गए थे. रचिन न्यूजीलैंड की टीम के अहम खिलाड़ी हैं और वे चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं. टूर्नामेंट से पहले लगी चोट कीवी टीम के लिए समस्या का कारण बन सकती है.

पाकिस्तान को 28 साल बाद किसी आईसीसी के टूर्नामेंट के आयोजन की मेजबानी करने का अवसर मिला है. इसकी तैयारी के लिए पाकिस्तान ने तीन स्टेडियम के पुनर्निमाण के लिए कुल 18 अरब रुपए खर्च किए. हालांकि इसकी रकम पहले 12.8 अरब पाकिस्तानी रुपए निर्धारित की गई थी, वह 6 अरब बढ़ गई. लाहौर के इस गद्दाफी स्टेडियम को बनाने में उसने 7.7 अरब रुपये खर्च किए हैं. मैदान के रिनोवेशन के लिए पवेलियन के निर्माण के लिए 1,100 मिलियन रुपए, खिलाड़ियों के लिए रूम बनाने के लिए 3,471 मिलियन रुपए. बाहर के बाड़े की स्टील संरचना के लिए 1,250 मिलियन रुपए, मैदान के बाहर खाई (ड्रेनेज सिस्टम) के लिए 189 मिलियन रुपए, दो नई एलईडी डिजिटल स्क्रीन लगाने के लिए 330 मिलियन रुपए खर्च किए हैं.

इसके अलावा, स्टेडियम में 523 मिलियन रुपए की लागत से पुरानी फ्लड लाइट्स की जगह 480 एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं. 375 मिलियन रुपए सीटों की स्थापना के लिए और 93 मिलियन रुपए बाहरी सुधार कार्यों के लिए आवंटित किए गए हैं. लेकिन इतना सब खर्च करने के बाद भी मैच के दौरान सही लाइट न होने की वजह से रचिन रविंद्र को चोटिल होना पड़ा है. सोशल मीडिया पर रचिन रविंद्र की चोट के बाद उबाल आ गया है, कि एक यूजर ने लिखा, “आतंकवादियों की गोली से बच जाओगे तो 100 रुपये की LED बल्ब में मुँह तुड़वाओगे. ICC को भिखमंगे के सिवाय कोई और देश नही मिला था चैंपियन ट्रॉफी के लिए”

वहीं टकराव इतना जबरदस्त था कि रचिन कुछ देर के लिए होश खो बैठे और उन्हें साफ दिखाई देना बंद हो गया. दर्द से कराहते हुए वह मैदान पर गिर पड़े. तुरंत ही मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची और उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, रचिन के माथे पर गंभीर चोट आई है और उनका उपचार जारी है. हालांकि, उनकी मौजूदा स्थिति को लेकर अब तक कोई विस्तृत अपडेट नहीं दिया गया है.

 पाकिस्तान ने वनडे ट्राई सीरीज 2025 की शुरुआत हार के साथ की. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए, जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंदों में शानदार 106 रन जड़े. जवाब में पाकिस्तान की टीम 48वें ओवर में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह न्यूजीलैंड ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया. फखर जमां ने शानदार वापसी करते हुए 69 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

क्रिकेट के लिए छोड़ दी अपनी शादी, दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने गजब ही कर दिया

ICC विश्वकप लीग में अनोखा ट्विस्ट, मैदान नहीं सड़कों पर फंसी टीमें, ट्रैफिक से क्रिकेट में चक्का जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें